0

राजगढ़ में राज्यमंत्री ने विद्यार्थियों के साथ किया सूर्य नमस्कार: युवा दिवस पर विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया – rajgarh (MP) News

राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने बच्चों के साथ किया समूहिक सूर्य नमस्कार।

राजगढ़ के ब्यावरा स्थित सीएम राइज स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया, जिसमें मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने भी हिस्सा लिया।

.

इस मौके पर मंत्री पंवार ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को साझा करते हुए कहा कि उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि विवेकानंद जी ने राष्ट्रभक्ति, युवाशक्ति और आत्मगौरव का संदेश देकर न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व को वेदांत और योग से प्रभावित किया। विवेकानंद जी का प्रसिद्ध कथन ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

राज्यमंत्री ने कहा कि भारत की अधिकांश आबादी युवा होने से हम भाग्यशाली हैं और यह युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने स्वस्थ शरीर के महत्व पर जोर देते हुए सभी को योग और नियमित व्यायाम अपनाने की सलाह दी। मंत्री ने विवेकानंद जी की भविष्यवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर एक गौरवशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है।

राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल हुए

शिकागो धर्म संसद का उल्लेख

पंवार ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म संसद में ऐतिहासिक भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि जब उन्हें बोलने का समय नहीं दिया जा रहा था, तब भी उनके दो शब्द ‘Sisters and Brothers of America’ ने उनकी वाणी को विश्वभर में अमर बना दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना से हमें यह सीख मिलती है कि आत्मविश्वास और धैर्य के साथ किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है।

राज्यमंत्री पंवार ने अंत में युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि युवाशक्ति को सही मार्गदर्शन देकर राष्ट्रशक्ति में बदला जा सकता है। यह स्वामी विवेकानंद जी की सोच थी, जिसे हम सब मिलकर साकार करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में ये मौजूद रहे-

इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलवर यादव, मंडल अध्यक्ष राजू यादव, पार्षद विष्णु साहू और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य सज्जन यादव और अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

#रजगढ #म #रजयमतर #न #वदयरथय #क #सथ #कय #सरय #नमसकर #यव #दवस #पर #ववकनद #क #आदरश #क #जवन #म #अपनन #क #सकलप #लय #rajgarh #News
#रजगढ #म #रजयमतर #न #वदयरथय #क #सथ #कय #सरय #नमसकर #यव #दवस #पर #ववकनद #क #आदरश #क #जवन #म #अपनन #क #सकलप #लय #rajgarh #News

Source link