0

सिवनी: स्वामी विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार: कलेक्टर और विधायक समेत हजारों लोग हुए शामिल – Seoni News

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस के अवसर पर रविवार को सिवनी जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देशन में संपन्न हुआ।

.

कार्यक्रम में सिवनी विधायक दिनेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने तीन चक्रों में सूर्य नमस्कार के साथ अलोम विलोम, प्राणायाम और भ्रामरी का अभ्यास किया।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया सूर्य नमस्कार।

जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी पर सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक किया गया। इसमें राष्ट्रगीत वंदे मातरम्, स्वामी विवेकानंद की वाणी और मुख्यमंत्री का रिकॉर्डेड संदेश भी प्रसारित किया गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fseoni%2Fnews%2Fseoni-collective-surya-namaskar-on-swami-vivekananda-jayanti-134281227.html
#सवन #सवम #ववकनद #जयत #पर #समहक #सरय #नमसकर #कलकटर #और #वधयक #समत #हजर #लग #हए #शमल #Seoni #News