अनूपपुर के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में रविवार को 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रविवार को पयारी नंबर 2 के ग्राम मुरधोवा में भरवा देव ढाबा के पास स्थित तालाब में युवक का शव और उसकी बाइक मिली। मृतक की पहचान पयारी नंबर 2 निवासी अभिषेक पाठ
.
तालाब में गिरी मृतक की बाइक।
घटना सुबह 11 बजे की है, जब राहगीरों ने तालाब में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी अज्ञात वाहन ने अभिषेक की बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे वह बाइक समेत तालाब में जा गिरा।
सड़क पर जाम लगाते मृतक के परिजन।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। करीब 5 घंटे तक चले इस जाम के दौरान पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की और उसके मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
#अनपपर #तलब #म #मल #यवक #क #शव #अजञत #वहन #क #टककर #स #बइक #समत #पन #म #गर #घट #तक #लग #रह #जम #Anuppur #News
#अनपपर #तलब #म #मल #यवक #क #शव #अजञत #वहन #क #टककर #स #बइक #समत #पन #म #गर #घट #तक #लग #रह #जम #Anuppur #News
Source link