0

सेजी गांव दूषित पानी से फैला डायरिया: विधायक ने किया गांव का दौरा; ग्रामीण बोले- टंकी और हैंडपंप दोनों का पानी दूषित – Ashoknagar News

अशोकनगर के शाढ़ौरा तहसील के सेजी गांव में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग डायरिया से पीड़ित हो गए। इसके बाद कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी और जिपं सीईओ शनिवार को मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद रविवार को विधायक हरीबाबू राय ने गांव का

.

प्रशासनिक अधिकारियों का दावा था कि पाइपलाइन में छेद के कारण नाली का पानी मिलने से लोग बीमार पड़े हैं। लेकिन, ग्रामीणों ने बताया कि निजी हैंडपंप का पानी इस्तेमाल कर रहे लोग बीमार हुए हैं।

विधायक हरीबाबू राय ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने टूटी हुई पाइपलाइन का भी मौका-मुआयना किया। ग्रामीणों की शिकायत पर उन हैंडपंप का भी निरीक्षण किया, जहां से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही थी। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

#सज #गव #दषत #पन #स #फल #डयरय #वधयक #न #कय #गव #क #दर #गरमण #बल #टक #और #हडपप #दन #क #पन #दषत #Ashoknagar #News
#सज #गव #दषत #पन #स #फल #डयरय #वधयक #न #कय #गव #क #दर #गरमण #बल #टक #और #हडपप #दन #क #पन #दषत #Ashoknagar #News

Source link