हरदा के श्रीजी इंडस्ट्रीज एरिया में रविवार को बंजारा युवा संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश नेतृत्व की उपस्थिति में सर्वसम्मति से कैलाश राठौर को कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मनोनीत हरदा जिला प्रभारी सुशील कमल पटेल,सह प्रभारी दौलतसिंह चौहान,खंडवा जिला अध्यक्ष नेमीचंद पवार और मेहताब पवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान समाज के विकास के लिए आगामी 6 महीनों का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया गया।
कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश राठौर ने बताया कि जनवरी से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। फरवरी में संत सेवालाल जयंती का आयोजन, मार्च में होली फाग उत्सव और अप्रैल में विश्व बंजारा दिवस के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
संगठन को मजबूत करने के लिए हर तीन या छह महीने में प्रभारी द्वारा बैठक लेने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष सभी जिला अध्यक्षों से नियमित संपर्क में रहेंगे।
यह रहे उपस्थित
बैठक में बाचू भाई पंवार, गजराज सोडलपुर, छगन नायक, भारत पेंटर, विजय चौहान समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दयाराम पवार ने किया, जबकि आभार नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कैलाश राठौर ने व्यक्त किया।
#कलश #रठर #बन #बजर #यव #सघ #जल #अधयकष #शरज #इडसटरज #एरय #म #हई #समज #क #बठक #महन #क #करयकरम #तय #Harda #News
#कलश #रठर #बन #बजर #यव #सघ #जल #अधयकष #शरज #इडसटरज #एरय #म #हई #समज #क #बठक #महन #क #करयकरम #तय #Harda #News
Source link