डॉ. संजय यादव को मिला विशेष सम्मान।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और यूनिट इंचार्ज (ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन सर्जरी) के पद पर कार्यरत डॉ. संजय कुमार यादव को अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स (ACS) और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ब्रेस्ट सर्जन्स (ASBrS) द्वारा ACS/ASBrS इंटरनेशनल
.
इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने वाले डॉ. संजय कुमार यादव भारत के एकमात्र सर्जन हैं। उन्हें यह सम्मान सैकड़ों डॉक्टरों के बीच से चयनित कर प्रदान किया गया है, जो उनकी उत्कृष्टता और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में योगदान को प्रमाणित करता है।
उपलब्धि के लिए डा.संजय यादव को केक काटकर बधाई देते उनके साथी और जूनियर डाक्टर।
अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स (ACS) और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ब्रेस्ट सर्जन्स (ASBrS) द्वारा दिया गया ACS/ASBrS इंटरनेशनल स्कॉलर अवार्ड 2025 यह बताता है कि डॉ. संजय कुमार यादव ने ब्रेस्ट कैंसर देखभाल, सर्जिकल इनोवेशन और अनुसंधान के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है।
विशेष रूप से, उन्होंने कम संसाधनों वाले क्षेत्रों में भी सफल ऑपरेशन कर मरीजों की जिंदगी बचाई, जहां चिकित्सा उपकरण और सुविधाएं सीमित थीं। यह उनकी दक्षता और समर्पण को दर्शाता है।
इस प्रतिष्ठित सम्मान के तहत, डॉ. यादव लास वेगास, अमेरिका में ASBrS कॉन्फ्रेंस 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके साथ ही, वे शिकागो स्थित ACS मुख्यालय का दौरा करेंगे, जहां वे विश्वस्तरीय ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञों के साथ संवाद करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।
आपरेशन की तैयारी में जुटे डा. संजय यादव।
डॉ. यादव की ब्रेस्ट-एंडोक्राइन सर्जरी यूनिट उपलब्धियां
- इंट्राऑपरेटिव लिम्फ नोड इवैल्युएशन – सटीक निदान और अनावश्यक सर्जरी को रोकना।
- लो-कॉस्ट सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी (SLNB) – कीमोथेरेपी के बाद बेहतर परिणाम सुनिश्चित करना।
- ऑनकोप्लास्टिक सर्जरी और लोकल परफोरेटर-बेस्ड फेल्प्स – सौंदर्य और कैंसर नियंत्रण को संतुलित करना।
- माइक्रोवेव एब्लेशन फॉर ब्रेस्ट ट्यूमर – भारत के शीर्ष 5 सेंटरों में से एक, जो यह गैर-सर्जिकल उपचार प्रदान करता है।
- एक्सिलरी रिवर्स मैपिंग और टार्गेटेड एक्सिलरी लिम्फ नोड डिसेक्शन – लिम्फेटिक प्रिजर्वेशन में सुधार।
- एंडोस्कोपिक ब्रेस्ट सर्जरी – न्यूनतम इनवेसिव कैंसर उपचार में अग्रणी।
इस अवॉर्ड से सम्मानित होंगे देश के पहले सर्जन डॉक्टर संजय यादव।
वैश्विक स्तर पर भारतीय प्रतिनिधित्व ISW मलेशिया और कोरिया – हमारे पोस्टग्रेजुएट प्रशिक्षुओं ने शीर्ष पुरस्कार जीते। सैन एंटोनियो ब्रेस्ट कैंसर संगोष्ठी (SABCS) – कई पुरस्कार और शोध प्रस्तुतियां। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्लोबल सर्जरी ग्रुप – ब्रेस्ट कैंसर देखभाल नवाचारों पर आमंत्रित व्याख्यान।
#जबलपर #क #डकटर #क #इटरनशनल #सकलर #अवरड #ड #सजय #यदव #अमरक #म #ASBrS #कनफरस #म #करग #भरत #क #परतनधतव #Jabalpur #News
#जबलपर #क #डकटर #क #इटरनशनल #सकलर #अवरड #ड #सजय #यदव #अमरक #म #ASBrS #कनफरस #म #करग #भरत #क #परतनधतव #Jabalpur #News
Source link