0

बैतूल में चाइनीज मांझे से डॉक्टर की नाक कटी: बाइक से जाते समय हुआ हादसा, 10 टांके लगे; प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध – Betul News

बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र के सलैया के पास एक डॉक्टर की चाइनीज मांझे से नाक कट गई। हादसा शनिवार की दोपहर को हुआ, जब डॉक्टर 30-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से बाइक चला रहे थे।

.

डॉक्टर अंशुल गुप्ता शनिवार को इटारसी से सारणी जा रहे थे, जब पतंग के चाइनीज मांझे ने उनकी नाक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मांझे की धार इतनी तेज थी कि डॉक्टर की नाक के नीचे के तीनों हिस्से बुरी तरह कट गए। घायल डॉक्टर को तत्काल बगडोना में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उनकी नाक पर 10 टांके लगाए गए।

डॉक्टर अंशुल ने बताया कि मांझा इतना मजबूत था कि इसे तोड़ना बेहद मुश्किल था। फिलहाल वे शोभापुर में अपने परिचितों के साथ हैं और उपचार करा रहे हैं। इस हादसे के बाद उनके भाई अरिजीत ने सारणी पुलिस को घटना की जानकारी दी। वह भी खुद पुलिस में कार्यरत हैं।

डॉक्टर अंशुल गुप्ता इटारसी के रहने वाले हैं।

प्रशासन ने चाइनीज मांझे पर रोक लगाया

इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। भारतीय सुरक्षा संहिता के तहत इस आदेश में कहा गया है कि चाइनीज मांझे का उपयोग न केवल इंसानों बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। पुलिस ने चाइनीज मांझे की खरीद-बिक्री पर कड़ी नजर रखने का आश्वासन दिया है।

इटारसी के रहने वाले हैं डॉक्टर

डॉक्टर के भाई अरिजीत ने बताया कि उनके भाई डेंटिस्ट हैं। उनका परिवार इटारसी के न्यू यार्ड में रहता हैं। वह इटारसी से शोभापुर जा रहे थे। इस दौरान सलैया में तांत वाला मांझा उनके सिर से होकर आंख के पास आकर नाक में फंस गया। संभवत उस समय कोई पतंग खींच रहा था, जिससे नाक के नीचे के तीनों हिस्से बुरी तरह कट गए।

#बतल #म #चइनज #मझ #स #डकटर #क #नक #कट #बइक #स #जत #समय #हआ #हदस #टक #लग #परशसन #न #लगय #परतबध #Betul #News
#बतल #म #चइनज #मझ #स #डकटर #क #नक #कट #बइक #स #जत #समय #हआ #हदस #टक #लग #परशसन #न #लगय #परतबध #Betul #News

Source link