0

जबलपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर: 25 साल के युवक की मौके पर हुई मौत; ड्राइवर गिरफ्तार – Jabalpur News

अधारताल क्षेत्र में धनी की कुटिया के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

जबलपुर के अधारताल क्षेत्र में धनी की कुटिया के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मेडिकल गुप्ता नगर निवासी 25 वर्षीय विकास ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई।

.

अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि, सिहोरा की ओर से आ रही बस ने धनी की कुटिया के पास बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे के बाद बस चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर थाने ले गई। मृतक विकास ठाकुर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे के कारण क्षेत्र में कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने लापरवाह बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

#जबलपर #म #तज #रफतर #बस #न #बइक #क #मर #टककर #सल #क #यवक #क #मक #पर #हई #मत #डरइवर #गरफतर #Jabalpur #News
#जबलपर #म #तज #रफतर #बस #न #बइक #क #मर #टककर #सल #क #यवक #क #मक #पर #हई #मत #डरइवर #गरफतर #Jabalpur #News

Source link