स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जो स्पेसक्राफ्ट आईएसएस से रवाना हुआ, उसका नाम प्रोग्रेस एमएस-23 (Progress MS-23) था। यह रूस का कार्गो स्पेसक्राफ्ट था। आईएसएस से निकलने के ठीक 4 घंटे बाद नासा की अंतरिक्ष यात्री जैस्मीन मोघबेली (Jasmin Moghbeli) ने स्पेसक्राफ्ट को स्पॉट कर लिया। स्पेसक्राफ्ट, पृथ्वी के वायुमंडल में जल गया था, जिससे आईएसएस सवार अंतरिक्ष यात्री ने उसकी कुछ तस्वीर क्लिक कर लीं।
मोघबेली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैंने जितना सोचा था, यह सब उससे कहीं ज्यादा तेजी से हुआ। सिर्फ 2-3 मिनट के लिए ही दिखाई दिया। इसने मुझे कुछ हद तक आतिशबाजी की याद दिला दी।
Earlier today, @roscosmos cargo vehicle Progress undocked and departed from @Space_Station. Nearly four hours after undocking, I was able to spot it burning up in the atmosphere and even capture a few photos of it. It happened faster than I thought and was only visible for about… pic.twitter.com/P1aFj2HvEo
— Jasmin Moghbeli (@AstroJaws) November 29, 2023
रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के अनुसार स्पेसक्राफ्ट में मौजूद ज्यादातर चीजें पृथ्वी से ऊपर ही जलकर राख हो गईं, जबकि कुछ चीजें प्रशांत महासागर में चली गईं। आईएसएस पर यह कोई पहली घटना नहीं है। दोबारा इस्तेमाल ना हाे सकने वाले कार्गो को कई बार आईएसएस से भेजा जाता है।
हालांकि स्पेसएक्स (SpaceX) का ड्रैगन कैप्सूल एक रीयूजेबल स्पेसक्राफ्ट है, जिसे बार-बार इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कई देशों का जॉइंट प्रोजेक्ट है, जिसमें अमेरिका और रूस भी शामिल हैं। आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल हमेशा तैनात रहता है और विज्ञान से जुड़े प्रयोगों व दूसरे कामों को पूरा करता है। आईएसएस पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाता है। यह जिन देशों के ऊपर से गुजरता है, उसकी जानकारी शेयर करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#धरत #स #ऊपर #अतरकष #म #थ #सइटसट #समन #दख #जलत #हआ #सपसकरफट #दख #तसवर
2023-11-30 07:58:04
[source_url_encoded