0

रीवा में डिप्टी सीएम ने होम्योपैथी डॉक्टर्स को किया सम्मानित: राजेंद्र शुक्ल बोले- समय पर जांच से इलाज होता है आसान – Rewa News

रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने युवा दिवस पर रविवार शाम आयोजित होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में एलोपैथी,आयुर्वेद और होम्योपैथी की विधाओं से उपचार देकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।

कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित शिविर में उन्होंने कहा कि समय पर जांच हो जाए तो हर एक रोग का इलाज आसान हो जाता है। निरोगी काया ही सबसे बड़ा सुख है।

पिछले दिनों कैंसर सहित अन्य असाध्य बीमारियों की जांच के लिए शिविर लगाए गए थे। जिनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए और लोगों को अच्छा इलाज मिला। होम्योपैथी ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जिसका शरीर में निगेटिव असर नहीं होता। वही इससे दूरगामी लाभ मिलता है।

डिप्टी सीएम ने होम्योपैथी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। शिविर में देश के विभिन्न राज्यों के 100 से अधिक होम्योपैथी चिकित्सकों ने परीक्षण और इलाज किया। इस अवसर पर लोगों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संबंध में भी जागरूक किया गया।

इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, अतुल जैन और होम्योपैथिक चिकित्सक-विद्यार्थी मौजूद रहे।

#रव #म #डपट #सएम #न #हमयपथ #डकटरस #क #कय #सममनत #रजदर #शकल #बल #समय #पर #जच #स #इलज #हत #ह #आसन #Rewa #News
#रव #म #डपट #सएम #न #हमयपथ #डकटरस #क #कय #सममनत #रजदर #शकल #बल #समय #पर #जच #स #इलज #हत #ह #आसन #Rewa #News

Source link