नरसिहपुर जिले में स्थित नर्मदा नदी के ब्रह्माण्ड घाट पर मकर संक्रांति से लगने वाले मेले का रविवार को उद्घाटन हुआ। जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल ने फीता काटकर किया।
.
कार्यक्रम के दौरान मां नर्मदा का पूजन किया गया। आरती की गई। इतना ही नहीं इस समय मंत्री प्रहलाद पटेल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में नर्मदा नदी के बरमान तट पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन भी किया और मंत्री पटेल ने मेले का महत्व बताते हुए उपस्थित जनों से नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लेने की बात कही।
बरमान मेला का शुभारंभ कार्यक्रम रविवार शाम चार बजे से शुरू हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सभी को नशामुकि्त का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह ने की।
बरमान मेला के मद्देनजर नर्मदा नदी के घाटों और गहराई वाले स्थलों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। बोट के जरिए एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान विभिन्न घाटों की निगरानी कर रहे हैं। नर्मदा नदी में भी गहराई के पूर्व संकेतक और बेरिकेडिंग की गई है, ताकि श्रद्धालुओं के साथ स्नान के दौरान कोई हादसा न हो सके। बड़ी संख्या में बचाव दलकर्मी भी यहां चौबीसों घंटे तैनात किए गए हैं।
विशिष्ट अतिथियों में सांसद चौधरी दर्शन सिंह, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश, पूर्व रास सदस्य कैलाश सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोडि़या, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, पूर्व विधायक भैयाराम पटेल, अभिलाष मिश्रा, जनपद अध्यक्ष चावरपाठा सोबरन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष आयुष रघुवंशी समेत जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी आदि मौजूद रहे। मेला के आमंत्रण कार्ड में यद्यपि विशिष्ट अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री का नाम सबसे ऊपर था, लेकिन वे यहां नहीं पहुंचे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarsinghpur%2Fnews%2Fbarman-fair-started-on-the-banks-of-narmada-134282265.html
#नरमद #तट #पर #बरमन #मल #शर #मतर #परहलद #पटल #न #कय #उदघटन #नशमकत #क #दलय #सकलप #Narsinghpur #News