0

पैपराजी पर फूटा सोनाक्षी सिन्हा का गुस्सा: लगातार फोटोज क्लिक करने से हुईं इरिटेट, बोलीं- बस हो गया, अब जाओ यहां से

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनाक्षी सिन्हा हमेशा अपने कूल नेचर के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी पर गुस्सा करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, सोनाक्षी हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां लगातार पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक कर रहे थे। इस वजह से एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोनाक्षी किसी से बात करती हुई नजर आ रही हैं। इसी दौरान पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनकी फोटोज क्लिक करने लगे। लेकिन कुछ समय बाद सोनाक्षी इरिटेट हो गईं और पैपराजी से कहती हुई नजर आईं, ‘बस हो गया, अब जाओ यहां से, प्लीज जाओ।’

यह पहला मौका नहीं है जब कोई स्टार अपनी प्राइवेसी के कारण पैपराजी पर गुस्से में दिखा है। इससे पहले साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनकी टीम के सदस्य पैपराजी को डांटते हुए नजर आए थे। दरअसल, पैपराजी कीर्ति की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे, जब वह अपनी कार में बैठ रही थीं। इस पर कीर्ति की टीम के सदस्य नाराज हो गए और उन्होंने पैपराजी को उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई थी।

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की है। फिल्मी करियर की बात है, तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस में नजर आने वाली हैं, जिसमें परेश रावल और सुहैल नैय्यर लीड रोल में होंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#पपरज #पर #फट #सनकष #सनह #क #गसस #लगतर #फटज #कलक #करन #स #हई #इरटट #बल #बस #ह #गय #अब #जओ #यह #स
2025-01-13 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsonakshi-sinha-got-angry-at-paparazzi-for-constantly-following-her-and-taking-pictures-134280493.html