2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड और गुजराती सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन एक्टर टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया ने अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है। शिखा ने फैंस का आभार जताया और कहा कि यह समय काफी इमोशनल रहा, लेकिन अब पिता जी की हालत में सुधार हो रहा है। दरअसल, टीकू तलसानिया को शुक्रवार को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
टीकू तलसानिया की बेटी शिखा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता की हेल्थ को लेकर एक अपडेट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी की दुआओं के लिए दिल से शुक्रिया। हम सभी के लिए यह एक इमोशनल समय है, लेकिन हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि डैड अब पहले से बेहतर हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हम कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों के आभारी हैं, जिन्होंने हर संभव प्रयास किया। साथ ही, आप सभी फैंस का भी शुक्रिया, जिनसे हमें भरपूर सहयोग और प्यार मिला है।’
बता दें, टीकू तलसानिया को शुक्रवार सुबह क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। खबरें थीं कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद उनकी पत्नी दीप्ति ने हार्ट अटैक की खबरों को नकार दिया था और बताया था कि कहा कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं टीकू तलसानिया टीकू तलसानिया फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्होंने देवदास, जोड़ी नंबर वन, शक्तिमान, कूली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, दरार, जुड़वां, प्यार किया तो डरना क्या, राजू चाचा, मेला, अखियों से गोली मारे, हंगामा, ढोल, धमाल, स्पेशल 26 जैसी सैकड़ों फिल्मों में काम किया है।
————–
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
कॉमेडी एक्टर टीकू तलसानिया की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती:पत्नी बोली- ब्रेन स्ट्रोक आया, फिल्म की स्क्रीनिंग में गए थे एक्टर
बॉलीवुड और गुजराती सिनेमा के मशहूर कॉमेडी एक्टर टीकू तलसानिया को शनिवार सुबह क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। खबरें थीं कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, हालांकि अब उनकी पत्नी दीप्ति ने हार्ट अटैक की खबरों को नकार दिया है। पूरी खबर पढ़ें..
Source link
#टक #तलसनय #क #हलत #म #सधर #ह #रह #ह #एकटर #क #बट #शख #न #बतय #पत #क #हल #बल #यह #समय #कफ #इमशनल #रह
2025-01-13 03:42:01
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ftiku-talsania-recuperating-well-after-brain-stroke-confirms-daughter-shikha-talsania-134285616.html