China on Indian Border : भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर अक्सर तनाव बना रहता है. अब चीन हाई अल्टीट्यूड में तैनात अपने सैनिकों के लिए हथियार, रसद और ऑक्सीजन की टैकों की एयर सप्लाई को बढ़ा रहा है. दरअसल, चीनी सैनिक हिमालय की इतनी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने के अभ्यस्त नहीं है. इन क्षेत्रों में ऑक्सीजन की मात्रा की भी बेहद कमी है. ऐसे में मेडिकल इमरजेंसी होने पर चीनी सैनिकों को बार-बार एयरलिफ्ट कर नजदीकी सैन्य अस्पताल में पहुंचाया जाता था. इसी कारण चीन ने इन क्षेत्रों में सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से विस्तार के लिए अपनी एयर सप्लाई को बढ़ा दिया है. ताकि चीनी सेना को अधिक समय तक भारतीय सीमा के नजदीक रहने में सहूलियत मिल सके.
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के मुखपत्र पीएलए डेली ने कहा, “चीनी सेना ने अपनी हाई अल्टीट्यूड वाली सीमा की चौकियों पर ऑपरेशनल क्षमता में सुधार के लिए 20 किमी (12.4 मील) आपूर्ति क्षेत्र स्थापित किया है. होटन सैन्य उपजिले में समुद्र तल से 5,380 मीटर (17,700 फीट) की ऊंचाई पर तैनात एक सीमा रेजिमेंट के कमांडर लियू हाओ ने अखबार को बताया कि सैनिकों के स्वास्थ्य और युद्ध के लिए तत्परता में तेजी के लिए ऑक्सीजन की अधिक पहुंच महत्वपूर्ण है. होटन काराकोरम पठार पर झिंजियांग में स्थित है, जो गलवान घाटी क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं है.”
भारत-चीन सीमा पर कई इलाकों में ऑक्सीजन की कमी
भारत और चीन 3500 किलोमीटर की विवादित सीमा को साझा करते हैं. इस सीमा को अंग्रेजों ने सीमांकित किया था, जो कि धरती पर सबसे कठोर परिस्थितियों में से एक से गुजरती है. भारत और चीन के बीच सीमा पर कई इलाके ऐसे हैं, जहां ऑक्सीजन का स्तर समुद्र तल के 40 प्रतिशत से भी कम है. पीएलए डेली की एक रिपोर्ट में सैन्य चिकित्सक लियू वेई का हवाला देते हुए बताया कि हाई अल्टीट्यूड वाले सीमा चौकियों पर ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली सैनिकों के स्वास्थ्य और युद्ध की तत्परता में सहायता प्रदान करती है.
भारत पर दबाव को बढ़ाना चाहता है चीन
चीन का यह प्रयास भारत के सीमावर्ती इलाकों में अपनी सैन्य उपस्थिति को बनाए रखकर भारत पर दबाब बनाए रखने के लिए है. इसी लिए वह सीमा पर अपनी सप्लाई को लगातार बढ़ा रहा है. हाल ही में चीन ने इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास भी किया था. ऐसे में चीन की इन हरकतों के कारण सीमा पर लगातार तनाव बना रहेगा.
यह भी पढे़ंः चीन और अमेरिका में छिड़ सकती है जंग! जानें क्यों एशिया पर मंडराने लगे युद्ध के बादल
Source link
https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Fchina-increases-air-supply-near-line-of-actual-control-is-pla-preparing-for-war-with-india-2861689
#भरतय #सम #पर #सनय #इफरसटरकचर #म #चन #तज #स #कर #रह #वसतर #कय #ह #डरगन #क #मकसद