0

अशोकनगर में तेज ठंड का अलर्ट: न्यूनतम तापमान 8 डिग्री; बादल और कोहरे से घिरा जिला – Ashoknagar News

जिले में मौसम का मिजाज लगातार दूसरे दिन भी बदला हुआ है। सोमवार की सुबह करीब एक घंटे तक कोहरे की चादर छाई रही, जो पिछले दिन की तुलना में कुछ कम थी। सुबह 9 बजे तक कोहरा धीरे-धीरे छंट गया, लेकिन आसमान में बादलों का डेरा जमा रहा।

.

मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। बादलों की वजह से दिन में धूप भी कम निकल रही है और सर्द हवाओं ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है। एक दिन पहले कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का यही रुख बना रहेगा। हल्के बादल और कोहरे के साथ दिन में धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी। विशेष रूप से सर्द हवाओं के चलते इस सप्ताह कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

#अशकनगर #म #तज #ठड #क #अलरट #नयनतम #तपमन #डगर #बदल #और #कहर #स #घर #जल #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #तज #ठड #क #अलरट #नयनतम #तपमन #डगर #बदल #और #कहर #स #घर #जल #Ashoknagar #News

Source link