मध्य प्रदेश सरकार धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सरकार नीति में सुधार कर धार्मिक नगरों से शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है। साधु-संतों द्वारा दिए गए सुझावों पर सरकार गंभीर है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 13 Jan 2025 12:26:50 PM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Jan 2025 12:28:20 PM (IST)
HighLights
- सरकार कर रही धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने पर विचार।
- साधु-संतों के सुझावों पर एमपी सरकार ने की शराबबंदी की तैयारी।
- सीएम ने कहा कि इस मामले में जल्द ठोस कदम उठाएगी सरकार।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार नीति में सुधार कर, धार्मिक नगरों से शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है। इस संबंध में साधु-संतों द्वारा दिए गए सुझावों पर राज्य सरकार गंभीर है।
धार्मिक नगरों का वातावरण प्रभावित होने संबंधी शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। हमारा प्रयास है कि इन नगरों की पवित्रता अक्षुण्ण रहे। वित्तीय वर्ष पूर्णता की ओर है, अत: राज्य सरकार जल्द ही निर्णय लेकर इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी। खबर अपडेट हो रही है…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-liquor-ban-in-mp-preparations-for-prohibition-of-liquor-in-religious-cities-of-madhya-pradesh-8375981
#मधय #परदश #क #धरमक #शहर #म #शरबबद #क #तयर #सएम #ड #महन #यदव #न #कह #वचर #कर #रह #सरकर