0

WhatsApp में स्थायी रूप से चैट को कैसे छुपाएं

WhatsApp में अपनी किसी चैट को छुपाने के लिए उसको आर्काइव करके हमेशा के लिए छुपाकर रख सकते हैं। यदि उसमें नए मैसेज भी आते हैं तो भी वह छुपी रहेगी। कई बार व्हाट्सएप के मेल बॉक्स में ऐसी चैट रखी रहती हैं जो हमारे किसी काम की नहीं। व्हाट्सएप की इस फीचर के द्वारा आप ऐसी चैट को जब तक चाहें छुपाकर रख सकते हैं। Archive folder ऐसे चैट पर्सन या ग्रुप चैट को इग्नोर करके रखता है और उनको ब्लॉक करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। 

अभी कुछ समय पहले तक आर्काइव फोल्डर में छुपे चैट में कोई नया मैसेज आता था वो फिर से दिखाई देने लग जाता था। यानि कि वह आर्काइव फोल्डर से बाहर आ जाता था। जुलाई में व्हाट्सएप ने नई Archived Chats सेटिंग्स को रोल आउट किया। इसके लागू होने के बाद अगर आर्काइव फोल्डर में रखी चैट में कोई नया मैसेज भी आता है तो भी वह छुपी हुई ही रहती है। इसका मतलब यह हुआ कि जब तक यूजर खुद उस आर्काइव चैट को फोल्डर से बाहर नहीं करना चाहता है तब तक वह छुपी हुई ही रहेगी। 
 

How to permanently hide chats on WhatsApp

नई आर्काइव सेटिंग्स यूजर्स को कम जरूरी बातचीत को मेन चैट लिस्ट में छिपाकर आर्काइव करने की सुविधा देती है। जब तक आपको मेंशन नहीं किया जाता है या आपका रिप्लाई नहीं किया जाता है तब तक आपको नए मैसेज की नोटिफिकेशन नहीं मिलती है। पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों को आर्काइव किया जा सकता है, और इसे Archived सेक्शन में किसी भी समय एक्सेस किया जा सकता है। चैट को छिपाने के लिए, नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

WhatsApp को खोलें, जिस चैट को आर्काइव करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। यह पर्सनल या ग्रुप चैट हो सकती है। 
टॉप में आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे- Pin, Mute और Archive 
Archive ऑप्शन पर नीचे की ओर Arrow का निशान बना हुई दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक कर दें। 
Archived section अब आपको अपनी चैट फीड के टॉप पर दिखाई देगा। इस सेक्शन में जाकर आप कभी भी छुपाई गई चैट को देख सकते हैं। यूजर्स इसे दोबारा से unarchive भी कर सकते हैं। इसके लिए उस चैट को सिलेक्ट करें और Unarchive ऑप्शन पर क्लिक करें। (इस ऑप्शन में ऊपर की ओर arrow बनी होती है)
यदि आप सभी चैट को आर्काइव करना चाहते हैं तो चैट टैब पर जाएं। यहां पर More > Settings पर टैप करें। उसके बाद Chats > Chat History > Archive all chats पर टैप करें। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें

Source link
#WhatsApp #म #सथय #रप #स #चट #क #कस #छपए
2022-02-13 06:01:51
[source_url_encoded