भिंड जिले के मिहोना थाना क्षेत्र के काथा गांव में मुक्ति धाम तक जाने का पक्का रास्ता नहीं होने से आक्रोशित जाटव समाज के लोगों ने रविवार को शव रखकर जाम लगा दिया। गांव की एक महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जाते समय रास्ता खराब होने पर ग्रामीणो
.
इसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए रास्ता सुधारने का आश्वासन दिया। करीब तीन घंटे बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और जाम खोला गया।
मुक्तिधाम तक रास्ता नहीं, टीनशेड की भी कमी
जानकारी के अनुसार, गांव कि ही गीता (45) पति सोवरन जाटव की बीमारी के चलते रविवार रात को मौत हो गई थी। इसके बाद सोमवार को ग्रामीण ने शव को समाज के मुक्ति धाम में ले जा रहे थे। लेकिन, वहां तक का रास्ता खुदा हुआ और बेहद खराब होने से सभी आक्रोशित हाे गए। उन्होंने काथा से ररी जाने वाले मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग से गुजरने वाले कई वाहन चालक परेशान होते रहे।
ग्रामीण ने बताया कि वह लंबे समय से प्रशासन से मुक्ति धाम तक पक्का रास्ता बनाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने इसे लेकर एसडीएम और तहसीलदार को कई बार आवेदन भी दिया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मुक्तिधाम तक जाने का रास्ता खराब है। इसके अलावा वहां टीनशेड जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं।
काथा से ररी मार्ग पर लगाया जाम।
ग्रामीणों का विरोध, प्रशासन का आश्वासन
महिला की मौत के बाद सोमवार सुबह नाराज परिजनों और समाज के लोगों ने शव को काथा रोड पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और मिहोना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार ने स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मुक्ति धाम का रास्ता जल्द पक्का कराया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।
महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार रोका।
मूलभूत सुविधाएं देने की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रास्ता पक्का करने के साथ-साथ मुक्ति धाम में आवश्यक सुविधाएं जैसे टीनशेड और बैठने की व्यवस्था भी करें। वहीं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार विकास कैमोर ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
पुलिस व प्रशासन के अफसरों ग्रामीणों की बात सुन समाधान का दिया आश्वासन।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fvillagers-demonstrated-in-katha-of-mihona-134286363.html
#महन #क #कथ #म #गरमण #न #कय #चककजम #मकतधम #क #पकक #रसत #नह #हन #पर #शव #रखकर #कय #परदरशनतहसलदर #न #दय #आशवसन #Bhind #News