0

ब्रह्मांड में दिखी ‘शैतानी आंख’, Nasa ने शेयर की तस्‍वीर, जानें इसके बारे में

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक आकाशगंगा की हैरान करने वाली तस्‍वीर शेयर की है। इसे Evil eye यानी शैतानी आंख आकाशगंगा भी कहा जाता है। एक पोस्‍ट में नासा ने तस्‍वीर के बारे में समझाया है। एक दिन पहले शेयर की गई इमेज को अबतक 5 लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल चुके हैं। कोमा बेरेनिसेस तारामंडल में मौजूद यह ‘शैतानी आंख’ ‘मेसियर 64′ आकाशगंगा का हिस्‍सा है। इसे शैतानी आंख कहने की आपको तस्‍वीर में नजर आएगी, जो किसी विशाल आंख जैसी है। 

नासा के मुताबिक यह जगह पृथ्‍वी से 1 करोड़ 70 लाख प्रकाशवर्ष दूर है। तस्‍वीर को नासा के हबल स्‍पेस टेलीस्‍कोप (Hubble Space Telescope) ने साल 2008 में क्लिक किया था। नासा का कहना है कि ‘मेसियर 64′ आकाशगंगा के न्‍यूक्लियस के सामने धूल को सोख लेने वाली एक काली पट्टी है। इस वजह से इसे ब्‍लैक आई  और ईविल आई आकाशगंगा जैसे नाम मिले हैं।  
 

मेसियर आकाशगंगा को काफी पहले से तस्‍वीरों में कैद किया जाता रहा है। पहली बार 18वीं शताब्‍दी में इसे एक फ्रांसीसी खगोलशास्‍त्री ने देखा था। नासा की तस्‍वीर पर रिएक्‍ट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि हमारा ब्रह्मांड बहुत बड़ा है। लोग इस तस्‍वीर को सुंदर बता रहे हैं। 

हबल स्‍पेस टेलीस्‍कोप बीते करीब 30 साल से हमारे ब्रह्मांड को टटोल रहा है। नासा ने इसके उत्तराधिकारी के तौर पर जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप (James Webb space telescope) को लॉन्‍च किया है। हालांकि हबल स्‍पेस टेलीस्‍कोप अभी भी काम कर रहा है और अंतरिक्ष व ब्रह्मांड की नई तस्‍वीर ले रहा है। 

जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप को साल 2021 में लॉन्‍च किया गया था। पिछले साल जुलाई से इसने काम करना शुरू किया और अब हबल स्‍पेस टेलीस्‍काेप की तरह ही सुदूर ब्रह्मांड से राज खोलने में जुटा है। जेम्‍स वेब की कॉस्‍ट करीब 10 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#बरहमड #म #दख #शतन #आख #Nasa #न #शयर #क #तसवर #जन #इसक #बर #म
2023-11-28 09:57:07
[source_url_encoded