0

मोहब्बतें एक्ट्रेसेस के डांस से नाखुश थीं फराह खान: कहा- मैं अर्चना पूरन सिंह को माधुरी-श्रीदेवी कहती थी, सोचो वो कितनी खराब थीं

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान हाल ही में अपने व्लॉग के सिलसिले में एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के मड आइलैंड स्थित घर पहुंची थीं। इस होम विजिट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फराह खान मोहब्बतें एक्ट्रेसेस के खराब डांस पर बात करती नजर आई हैं। उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेसेस इतनी खराब थीं कि उनके सामने वो अर्चना को माधुरी और श्रीदेवी कहती थीं।

फराह खान ने साल 2000 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें में डांस कोरियोग्राफी की थी। इस पर बात करते हुए फराह ने अपने व्लॉग में कहा है, मोहब्बतें में तीन लड़कियां और अर्चना थीं। शमिता शेट्टी तो अच्छी डांसर थीं, लेकिन बाकी के जो थे, सोचिए कि मैं अर्चना को माधुरी और श्रीदेवी कहती थी। तो आप सोच सकते हैं कि वो लोग कितने खराब थे।

इस पर अर्चना पूरन सिंह ने कहा है, मैं शॉक थी कि फराह मुझे क्यों आगे बुला रही है। मुझे लगा कि मुझे डांटने के लिए आगे बुलाया है। लेकिन उन्होंने कहा, तुम यहां फ्रंट में खड़ी होकर डांस करो। फराह कह रही थीं, वो तीनों खराब डांस कर रही हैं।

बताते चलें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जिम्मी शेरगिल, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज अहम किरदारों में थे, जिनके साथ किम शर्मा, प्रीति झिंगयानी और शमिता शेट्टी फीमेल लीड थीं।

व्लॉग के दौरान अर्चना पूरन सिंह के बेटे आयुष्मान सेठी ने घर पहुंचीं फराह के लिए वीगन पास्ता बनाया था। इस दौरान आयुष्मान ने ये भी बताया है कि अर्चना पूरन सिंह ने कभी उनके लिए कुकिंग नहीं की है।

बताते चलें कि फराह खान जल्द ही रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आने वाली हैं। वो इस शो में बतौर जज नजर आएंगी। जबकि तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, फैजल शेख, अभिजीत सावंत इसमें बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं।

शो में विकास खन्ना और रणवीर बरार, फराह खान के को-जज होंगे।

शो में विकास खन्ना और रणवीर बरार, फराह खान के को-जज होंगे।

Source link
#महबबत #एकटरसस #क #डस #स #नखश #थ #फरह #खन #कह #म #अरचन #परन #सह #क #मधरशरदव #कहत #थ #सच #व #कतन #खरब #थ
2025-01-13 09:09:18
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ffarah-khan-was-unhappy-with-the-dance-of-mohabbatein-actresses-134286567.html