इंदौर शहर में रविवार को आयोजित सनाढ्य ब्राह्मण सभा के परिचय सम्मेलन में मप्र सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. विष्णु राजोरिया ने घोषणा की है कि अब चार संतानें पैदा करने वाले ब्राह्मण समाज के युगलों को बोर्ड की ओर से एक लाख रुपये की राशि भेंट की जाएगी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 13 Jan 2025 02:48:58 PM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Jan 2025 03:08:03 PM (IST)
HighLights
- पं. विष्णु राजोरिया ने कहा आज के दंतपी एक ही बच्चा चाहते हैं।
- उन्होंने युवा दंपतियों की ऐसी सोच को सबसे बड़ी समस्या बताया।
- ज्यादा बच्चे पैदा न किए तो दूसरे इस देश पर कब्जा कर लेंगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर शहर में रविवार को आयोजित सनाढ्य ब्राह्मण सभा के परिचय सम्मेलन में मप्र सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. विष्णु राजोरिया ने घोषणा की है कि अब चार संतानें पैदा करने वाले ब्राह्मण समाज के युगलों को बोर्ड की ओर से एक लाख रुपये की राशि भेंट की जाएगी।
राजोरिया ने कार्यक्रम में कहा कि विधर्मियों की संख्या बढ़ रही है। इसकी वजह यह है कि हमने अपने परिवारों पर ध्यान देना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा मुझे समाज के युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं। आप पर ही आने वाली पीढ़ी की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
एक ही बच्चा चाहते हैं
उन्होंने कहा कि आज के युवा दंपती एक ही बच्चा चाहते हैं, यह हमारे लिए बहुत ही बड़ी समस्या है। आप सभी से आग्रह है कि कम से कम चार बच्चे पैदा करें। जो भी कोई दंपती चार बच्चे पैदा करते हैं, उन्हें परशुराम बोर्ड द्वारा उन्हें एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
पढ़ाई महंगी हो गई है
राजोरिया ने यह भी कहा कि मैं परशुराम बोर्ड का अध्यक्ष रहूं या नहीं, यह राशि दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ युवा उनसे कहते हैं कि बच्चों को पढ़ाई कराना महंगा हो गया है। इस पर उनका कहना है कि किसी तरह बच्चों को पढ़ाओं, लेकिन कम बच्चे मत करो। ऐसा ना करने पर दूसरे इस देश पर कब्जा कर लेंगे।
यहां 15वां अभा युवक-युवती परिचय सम्मेलन हुआ, जिसमें परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया। करीब 600 प्रत्याशियों ने मंच पर परिचय दिया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रामकिशन शर्मा के स्वजन का सम्मान भी किया गया। खबर अपडेट हो रही है…
Source link
#परशरम #कलयण #बरड #क #अधयकष #न #कय #ऐलन #चर #सतन #पद #करन #वल #बरहमण #कपल #क #दग #एक #लख #रपय
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-chairman-of-parashuram-kalyan-board-announced-that-one-lakh-rupees-will-be-given-to-brahmin-couples-who-have-four-children-8375986