0

मकर संक्रांति पर रायसेन में आनंद उत्सव: विधायक-कलेक्टर ने की पतंगबाजी, प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को लेकर दी जानकारी – Raisen News

नगर पालिका द्वारा कन्या स्कूल परिसर में किया गया आनंद उत्सव का आयोजन।

रायसेन में मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। नगर पालिका द्वारा कन्या स्कूल परिसर में आयोजित पतंग उत्सव में सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष जसवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन और कलेक्टर अरविंद

.

कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने न केवल पतंगबाजी का आनंद लिया, बल्कि स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाई गई पारंपरिक व्यंजन मुंगौड़ी और लड्डुओं का भी स्वाद चखा। कन्या स्कूल की छात्राओं ने भी उत्साह के साथ पतंगबाजी में भाग लिया।

स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल करें: कलेक्टर सांची विधायक डॉ. चौधरी ने बताया कि भाजपा की मोहन सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आनंद उत्सव मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पारंपरिक खेलों से जोड़ना है। वहीं कलेक्टर अरविंद दुबे ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए चाइनीज मांझे के उपयोग पर प्रतिबंध की जानकारी दी और स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल का आग्रह किया। कलेक्टर ने सभी जिले वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जमुना सेन, एसडीएम मुकेश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

तस्वीरों में देखें आनंद उत्सव की झलकियां…

#मकर #सकरत #पर #रयसन #म #आनद #उतसव #वधयककलकटर #न #क #पतगबज #परतबधत #चइनज #मझ #क #लकर #द #जनकर #Raisen #News
#मकर #सकरत #पर #रयसन #म #आनद #उतसव #वधयककलकटर #न #क #पतगबज #परतबधत #चइनज #मझ #क #लकर #द #जनकर #Raisen #News

Source link