ग्वालियर में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस स्पा सेंटर के अंदर 12 केबिन मिले, जहां मसाज की आड़ में गलत काम हो रहा था। पुलिस ने यहां से छह कालगर्ल और दो ग्राहकों को पकड़ा है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 13 Jan 2025 09:46:39 AM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Jan 2025 10:11:04 AM (IST)
HighLights
- ग्वालियर में स्पा सेंटर के अंदर देह व्यापार का बड़ा रैकेट पकड़ा।
- मसाज की आड़ में गलत काम हो रहा था, 12 केबिन मिले।
- पुलिस ने छह कालगर्ल और दो ग्राहकों को पकड़ा, मामला दर्ज।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर(Spa Center Gwalior)। ग्वालियर के सबसे पाश इलाके सिटी सेंटर स्थित पटेल नगर में देह व्यापार का अड्डा पुलिस ने पकड़ा है। यहां द हीलिंग हैंड्स मसाज थैरेपी के नाम से संचालित स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था।
जहां पर बंगाल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और ग्वालियर की छह कालगर्ल व दो ग्राहकों को भी पुलिस ने पकड़ा है। स्पा सेंटर के अंदर बाकायदा केबिन बनाए गए थे, जहां बॉडी मसाज की आड़ में गलत काम होता था। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक और मैनेजर को भी पकड़ा है।
इन सभी को पकड़कर महिला थाने भेजा गया है। महिला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा संचालित होने की खबर मिली थी।
ग्राहक बनाकर भेजा
इसके चलते सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी हिना खान, महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर और इनकी टीमों को दोपहर में तैयार किया गया। एक युवक को ग्राहक बनाकर यहां भेजा गया। ग्राहक बनकर युवक ने बात की तो मैनेजर देवेंद्र शर्मा कॉलगर्ल उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गया।
यहां दो ग्राहक पहले से मौजूद थे। पुलिस के मुखबिर ने टीम को एसएमएस किया, इसके बाद टीम यहां पहुंच गई। टीम ने दबिश दी तो अंदर अफरा-तफरी मच गई।
भागने की कोशिश की
कॉलगर्ल और ग्राहकों ने भागने की कोशिश की। महिला पुलिसकर्मियों की टीम भी यहां मौजूद थी। इन्होंने कॉलगर्ल को पकड़ लिया। इन्हें कार्रवाई के लिए महिला थाने भेजा गया। स्पा सेंटर के अंदर 12 केबिन मिले, जहां यह गलत काम हो रहा था।
एक कॉलगर्ल पर हत्या का केस
उत्तरप्रदेश के आगरा और मथुरा की दो कॉलगर्ल पकड़ी गई हैं। मथुरा की कॉलगर्ल पर हत्या का केस दर्ज है। उसके भाई पर हत्या का केस दर्ज हुआ था। इसमें वह भी नामजद है। इन सभी से पूछताछ चल रही है।
मसाज के एक हजार रुपये और गलत काम के…
एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि संचालक प्रत्येश चौरसिया और मैनेजर देवेंद्र शर्मा 500 रुपये कमीशन लेते थे। एक ग्राहक से बाडी मसाज के एक हजार रुपये और गलत काम के लिए 1500 रुपये लिए जाते थे। इसमें से एक हजार रुपये कॉलगर्ल रखती थीं, 500 रुपये संचालक व मैनेजर रखते थे।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
- प्रत्येश चौरसिया, संचालक : इसने किराए पर जगह ली थी। प्रतिमाह 25 हजार रुपये किराया देता था। स्पा सेंटर का बोर्ड लगा था, लेकिन अंदर अनैतिक काम चल रहा था।
- देवेंद्र शर्मा, मैनेजर : देह व्यापार का पूरा नेटवर्क यही चलाता है। इसके मोबाइल में बाकायदा कॉलगर्ल की पूरी एलबम मिली है। यह बाहर से कॉलगर्ल बुलवाता है।
- संकेत बंसल, ग्राहक : बॉडी मसाज की आड़ में गलत काम करते पाए गए।
- देवेंद्र गुर्जर, ग्राहक : बॉडी मसाज की आड़ में गलत काम करते पाए गए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-gwalior-police-busts-prostitution-racket-operating-under-guise-of-spa-centre-8375973
#Spa #Center #Gwalior #गवलयर #म #सप #सटर #क #अदर #मल #कबन #मसज #क #नम #पर #ह #रह #थ #गद #कम