0

400 डिग्री में तपने वाले बुध ग्रह पर भी होगा जीवन! वैज्ञानिकों ने खोजे नमकीन ग्‍लेशियर, जानें पूरा मामला

Life on Mercury : पृथ्‍वी के अलावा हमारे सौरमंडल में और कहां जीवन संभव हो सकता है, यह जानने में वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। सबसे ज्‍यादा मंगल ग्रह (Mars) को टटोला गया है। बृहस्‍पति (Jupiter) और शुक्र (Venus) पर भी वैज्ञानिकों की नजर है। लेकिन बुध ग्रह (Mercury) इस उम्‍मीद में थोड़ा पीछे है क्‍योंकि वह सूर्य के बहुत नजदीक है और गर्म है। अब एक नई खाेज वैज्ञानिकों के नजरिए को बदल सकती है। बुध ग्रह को स्‍टडी करने वाले वैज्ञानिकों ने इस ग्रह के ध्रुवीय इलाकों में ग्लेशियरों के अस्तित्व के सबूत ढूंढे हैं। वैज्ञानिकों का सुझाव है कि इन ग्‍लेशियर्स में जीवन मौजूद रह सकता है। 

यह स्‍टडी प्लैनेटरी साइंस जर्नल में पब्लिश हुई है। इसके लीड ऑथर, एलेक्सिस रोड्रिग्ज का कहना है कि ग्लेशियरों से जुड़ी यह खोज बुध ग्रह को लेकर हमारी समझ को बढ़ाती है। खास यह है कि जिन ग्‍लेशियरों के सबूत बुध ग्रह में मिले हैं, वो पानी से नहीं बल्कि नमक से बने हैं। वैज्ञानिकों को लगता है कि नमक के ग्‍लेशियर बुध ग्रह में धुव्रीय इलाकों में कई मील नीचे तक हो सकते हैं। इनमें ‘रहने लायक जगहें’ हो सकती हैं।  

स्‍टडी को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने भी फंड किया था। हाल में एक और स्‍टडी में कहा गया था कि बृहस्पति के चंद्रमा गेनीमेड पर कार्बनिक पदार्थ मौजूद हो सकते हैं। अब बुध ग्रह से जुड़ी स्‍टडी पृथ्‍वी से बाहर जीवन की संभावनाओं के लिए वैज्ञानिकों का उत्‍साह बढ़ा रही है।  

बुध पर नामुमकिन माना जाता है जीवन 

हमारे सौर मंडल के सभी ग्रहों में बुध ग्रह सूर्य के सबसे करीब है। इस ग्रह पर दिन का तापमान 400 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला जाता है। रात होते ही टेंपरेचर 180 डिग्री माइनस में आ जाता है। बुध ग्रह पर कोई भी वायुमंडल नहीं है इसीलिए वैज्ञानिक इस ग्रह को जीवन के लिए असंभव मानते आए हैं। नई खोज उनकी धारणा को बदल सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#डगर #म #तपन #वल #बध #गरह #पर #भ #हग #जवन #वजञनक #न #खज #नमकन #गलशयर #जन #पर #ममल
2023-11-27 08:20:38
[source_url_encoded