0

एमपी के कई शहरों में होगा रोप-वे का संचालन, ड्रॉफ्ट हुआ तैयार | mp news Ropeway will operate in many cities of MP, draft ready

इंदौर के दो रूटों पर होगा संचालन

इंदौर में चंदन नगर से जवाहर मार्ग और रेलवे स्टेशन से विजय नगर तक के दो रूटों पर केबल कार के संचालन के लिए सर्वे किया जा रहा है। यहां पर दो स्टेशन के बीच की दूरी 1.3 किलोमीटर और 15 यात्रियों के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल लोक तक के लिए रोप-वे प्रस्तावित है। वहीं, सागर में रोप-वे चलाने पर विचार किया जा रहा है।

दिए जा चुके हैं निर्देश

रोप-वे के संबंध में निर्देश भी दिए जा चुके हैं। इंदौर डेवलेपमेंट अथॉरिटी के अफसरों का इस संबंध में कहना है कि विशेषज्ञों से सुझाव और परीक्षण के बाद नगरीय आवास और विकास विभाग के द्वारा इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

कहां-कहां हो रहा रोपवे का इस्तेमाल

रोपवे का प्रयोग देवास टेकरी माता, मैहर माता मंदिर, मनुभान टेकरी भोपाल, सहित कई अन्य जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल में ही NHAI की लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी उज्जैन शहर के केबल कार निर्माण के लिए प्रस्तावित है।

Source link
#एमप #क #कई #शहर #म #हग #रपव #क #सचलन #डरफट #हआ #तयर #news #Ropeway #operate #cities #draft #ready
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-ropeway-will-operate-in-many-cities-of-mp-draft-ready-19312239