भिंड के बरोही थाना पुलिस ने सोमवार शाम को जुआ के फड़ पर कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1 लाख 10 हजार नगद, 8 मोबाइल (कीमत 1 लाख 20 हजार) और 2 लाश की गड्डियां जब्त की गईं।
.
थाना प्रभारी अतुल सिंह भदौरिया ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम अम्लेडा के हार में दबिश दी। पुलिस ने कुल 2 लाख 21 हजार रुपए कीमत के सामान बरामद किए।
8 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने फड़ से सलमान कुरैशी पिता किरन कुरैशी, राजवीर शाक्य पिता छविराम शाक्य, अविनाश शर्मा पिता रामकिशोर शर्मा, राहुल नरवरिया पिता राजेंद्र नरवरिया, चरनजीत जादौन पिता राधेश्याम जादौन, दिनेश जाटव पिता रामसनेही जाटव, रवि जाटव पिता केदार जाटव और सतेन्द्र भदौरिया पिता सोवरन भदौरिया को गिरफ्तार किया है।
जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बरोही थाने में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।
#जआ #क #फड़ #स #एक #लख #नकद #बरमद #बरह #पलस #न #लग #क #जआ #खलत #पकड #सव #लख #क #मबइल #जबत #Bhind #News
#जआ #क #फड़ #स #एक #लख #नकद #बरमद #बरह #पलस #न #लग #क #जआ #खलत #पकड #सव #लख #क #मबइल #जबत #Bhind #News
Source link