हफ्ते भर पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिले की तीन ग्राम पंचायतों के नाम बदलने का ऐलान किया था। सीएम ने कहा था कि गजनी खेड़ी पंचायत का नाम चामुंडा माता नगरी, मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर होगा।
.
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा-
एक गांव का नाम खटकता है। वो नाम है मौलाना। हमको तो समझ नहीं आया कि गांव का इस नाम से क्या संबंध है। नाम लिखो तो पेन अटकता है।
दिग्गी बोले- मुझे पंडित या मौलाना लिखने में एतराज नहीं सीएम के पेन अटकने वाले इस बयान पर पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा- ये शायद उनके साथ होता होगा हमारे साथ नहीं होता हमको न पंडित लिखने में एतराज है, न मौलाना लिखने में ऐतराज है न संत महात्मा लिखने में एतराज है। न सरदार लिखने में एतराज है और न फादर लिखने में, हमारे आर्च विशप लिखने में एतराज है। इसी मानसिकता ने सत्यानाश पूरे समाज का किया है। यही मानसिकता पूरे समाज का सत्यानाश कर रही है। मुख्यमंत्री जी आपसे ये उम्मीद नहीं थी।
वीडी बोले- दिग्विजय के अंदर मौलाना के भाव, तुष्टिकरण इन लोगों ने किया
दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- दिग्विजय सिंह ने देश का सत्यानाश किस मानसिकता ने किया है। ये समाज जानता है कि इनके मौलाना लिखने की जो प्रवृत्ति है और इनके मन के अंदर जो भाव मौलाना के हैं, देश में तुष्टिकरण करने का काम इन्हीं लोगों ने किया है। तो अगर दिग्विजय सिंह को अगर मौलाना लिखने में गर्व महसूस करते हैं तो लिखें। क्योंकि आपके खून में भी जिस प्रकार के भाव दिखाई देते हैं, तो अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति दिखाई देती है। तुष्टिकरण के लिए आप मौलाना को एडॉप्ट करते हैं।
आप वोट बैंक की राजनीति के लिए, तुष्टिकरण के लिए मौलाना को अपनाते हैं। तो यह दिग्विजय सिंह का मूल चरित्र है। वह कभी मौलाना की आलोचना नहीं करते बल्कि हिंदुत्व की आलोचना करते हैं। हिंदुत्व पर प्रहार करते हैं। हिंदुत्व को लेकर वे ऐसी भावनाएं पैदा करते हैं। दुनिया आपको जानती है दिग्विजय सिंह जी। आप किसके सिपहसालार हैं? लोग यह जानते हैं। तो झूठ बोलने वाला यह दोहरा चरित्र आपको सर्वमान्य नहीं हो सकते। दुनिया जानती है कि आपकी प्रवृत्ति क्या है।
ये खबर पढ़ें
MP के सीएम बोले- मौलाना नाम खटकता है:लिखो तो पेन अटकता है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिले की 3 पंचायतों के नाम बदलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गजनी खेड़ी पंचायत का नाम चामुंडा माता नगरी, मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…
#दगवजय #बलमझ #पडत #य #मलन #लखन #म #एतरज #नह #मखयमतर #ज #आपस #य #उममद #नह #थ #सएम #न #कह #थ #मलन #नम #खटकत #ह #Bhopal #News
#दगवजय #बलमझ #पडत #य #मलन #लखन #म #एतरज #नह #मखयमतर #ज #आपस #य #उममद #नह #थ #सएम #न #कह #थ #मलन #नम #खटकत #ह #Bhopal #News
Source link