स्कॉर्पियो पर लगा हूटर हटाकर जुर्माना की कार्रवाई की गई।
ग्वालियर में स्कॉर्पियो पर हूटर लगाकर दौड़ा रहे एक युवक को जब पुलिस ने रोका तो उसने रौब दिखाना शुरू कर दिया। खुद को दतिया सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल का प्रतिनिधि बताकर पुलिस को हड़काना चाहा। पुलिस ने पहले समझाया तो बार-बार जेब से फोन निकालकर चमकाने लग
.
महिला टीआई ने विधायक प्रतिनिधि को पहले समझाया, लेकिन वह रौब दिखाने लगा, जब टीआई प्रीति भार्गव ने सख्ती दिखाते हुए कहा, “चलो, विधायक से बात कराओ, मैं उनसे पूछती हूं कि गाड़ी पर अवैध हूटर लगाकर घूमने की इजाजत किसने दी,” तो युवक की हेकड़ी निकल गई। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी से हूटर हटवाया और युवक पर जुर्माना भी लगाया।
सड़क सुरक्षा माह के तहत चल रही थी चेकिंग
ग्वालियर के बेहट सर्कल के एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि, सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पूरे शहर में वाहनों से हूटर, काली फिल्म, अवैध नंबर प्लेट की चेकिंग का अभियान चलाया गया था। इसी के तहत बेहट सर्कल के बिजौली इलाके में बिजौली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रही थीं। इसी समय एक बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो आती नजर आई, जिस पर हूटर लगा हुआ था।
स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया तो स्कॉर्पियो चालक ने खुद को दतिया के सेवढ़ा से विधायक प्रदीप अग्रवाल का विधायक प्रतिनिधी बताते हुए अपनी पहचान रामलखन सिंह चौहान निवासी सेवढ़ा दतिया के रूप में दी। पुलिसकर्मियों ने हूटर निकालने व जुर्माना की बात की तो वह सेवड़ा विधायक का प्रतिनिधी बताते हुए हूटर निकालने से इनकार किया।
महिला टीआई ने कहा- विधायक से बात कराओ तो निकली हेकड़ी
पुलिस जवानों से बहस होते देख बिजौली थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने स्कॉर्पियो चालक से कहा कि, चलिए आप विधायक प्रतिनिधि हो तो विधायक जी से बात कराओ। इस पर कुछ देर के लिए कार चालक यहां वहां देखने लगा और मोबाइल लेकर प्रयास करने की नौटंकी की। इसके बाद पुलिस समझ गई कि यह फर्जी है। पुलिस ने उसकी हेकड़ी निकालते हुए पहले गाड़ी पर लगा हूटर निकाला फिर अवैध तरीके से हूटर लगाने पर जुर्माना भी वसूला। इस दौरान वह बार-बार माफी भी मांगता हुआ नजर आया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fthere-was-a-hooter-in-the-scorpio-when-caught-he-said-i-am-the-mla-representative-134288408.html
#सकरपय #पर #हटर #लगकर #रब #झड #बल #वधयक #परतनध #ह #महल #टआई #न #कहवधयक #स #बत #करओ #त #नकल #हकड़ #पलस #न #लगय #जरमन #Gwalior #News