मप्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में इस वर्ष 16.60 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं, जो पिछले साल से 47,000 कम हैं। कुल 3887 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 562 संवेदनशील और अति संवेदनशील हैं। विद्यार्थियों की संख्या में गिरावट का कारण CBSE और अन्य बोर्ड की ओर रुझान बताया गया है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 13 Jan 2025 09:31:05 PM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Jan 2025 09:31:05 PM (IST)
HighLights
- विद्यार्थियों की संख्या घटकर 16.60 लाख रह गई।
- कुल 3887 परीक्षा केंद्र, 562 संवेदनशील घोषित।
- CBSE और अन्य बोर्ड की लोकप्रियता बढ़ रही है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में इस साल विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले करीब 47 हजार कम है। इस साल दोनों कक्षाओं में 16.60 लाख विद्यार्थी और पिछले साल 17.07 लाख शामिल हुए थे।
अगर माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के चार साल के विद्यार्थियों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर साल विद्यार्थियों की संख्या कम हो रही है।
इस साल 3887 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 562 संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। इस केंद्रों पर विशेष निगरानी होगी। इस संबंध में मंडल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। माशिमं की 10वीं व 12वीं परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है।
बड़े शहरों में निजी स्कूल में अधिक केंद्र
इस बार बड़े शहरों के निजी स्कूलों में अधिक केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल में 51 सरकारी व 52 निजी स्कूलों में केंद्र बनाए हैं। वहीं ग्वालियर के 51 सरकारी व 41 निजी स्कूल में केंद्र बनाए गए हैं। जबलपुर के 69 सरकारी व 34 निजी स्कूल में केंद्र तय किए गए हैं। इसके अलावा इंदौर में 111 सरकारी और 29 निजी स्कूल को बनाया गया है।
सीबीएसई सहित दूसरे बोर्ड में भी विद्यार्थी जा रहे हैं। इस कारण भी विद्यार्थियों की संख्या कम हो रही है। इस साल की परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसमें 16.60 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
-बलवंत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक, माशिमं भोपाल
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-board-exam-47-thousand-less-students-in-10th-and-12th-board-exam-this-year-8376090
#Board #Exam10व #व #12व #बरड #परकष #म #इस #सल #हजर #कम #हए #वदयरथ