बालमुकुंद ने सोमवार को ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पत्नी द्वारा छोड़े जाने से व्यथित एक युवक ने सोमवार को ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। जीरापुर के झाड़मऊ निवासी बालमुकुंद वर्मा ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का क
.
वीडियो में बालमुकुंद ने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही है। उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय का जिक्र करते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद से न्याय की गुहार लगाई। सोमवार को वीडियो अपलोड करने के तुरंत बाद उन्होंने रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक के परिजनों ने बताया कि पत्नी के व्यवहार से वह काफी समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो और उसमें लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।
उपचार के दौरान बालमुकंद ने दम तोड़ दिया।
पुल पर बनाया वीडियो, ट्रेन के सामने कूदा
जानकारी के अनुसार युवक बालमुकुंद वर्मा जीरापुर के झाड़मऊ गांव का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी के साथ पचोर में रहता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों उसकी पत्नी किसी सुरेश नाम के व्यक्ति के साथ लसुडिया जाकर रहने लगी, जिसे उसने मनाना भी चाहा। लेकिन वह लौटकर नहीं आई। इसके बाद से ही वह दुखी रहता था।
इसके बाद सोमवार को वह पचोर के पास स्थित नेवज नदी के रेलवे पुल पर पहुंचा। वहां उसने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाया, वीडियो अपलोड करने के बाद पुल पर आ रही ट्रेन के सामने आ गया। जिससे टकराकर वह पटरी के बाजू में गिर गया।
जिला अस्पताल में हुई मौत
वीडियो देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे पहले पचोर अस्पताल लाया गया, पचोर के बाद राजगढ़ रेफर किया गया। लेकिन, उपचार के दौरान बालमुकंद ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो में यह कहा
जय भीम साहब…मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी पत्नी ने मेरी जिंदगी खराब कर दी। मेरी जमीन, प्लॉट और मेरी जायजाद को बिकवा दिया, अब वो मुझे छोड़ कर दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही है। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हू़ं। मैं मरने वाला हूं, 5 मिनट में ट्रेन आ जाएगी। ज्यादा से ज्यादा इस वीडियो को चंद्रशेखर आजाद को शेयर करें, चंद्रशेखर को जय भीम, मेरी पत्नी ने मेरे साथ गद्दारी की है, मेरी पत्नी ने मुझे तलाक दे दिया और मेरे साथ मारपीट करवाई, उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करें, जय भीम
#रजगढ #म #इसटगरम #पर #लइव #आकर #कय #ससइड #वडय #म #बल #मर #पतन #न #मर #जदग #खरब #कर #द #असपतल #म #मत #rajgarh #News
#रजगढ #म #इसटगरम #पर #लइव #आकर #कय #ससइड #वडय #म #बल #मर #पतन #न #मर #जदग #खरब #कर #द #असपतल #म #मत #rajgarh #News
Source link