WhatsApp बीटा ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के कोड में अपडेट के संकेत मिले हैं।
WABetaInfo द्वारा शेयर किए स्क्रीनशॉर्ट में उन नोटिफिकेशन का इशारा मिला है, जो कि यूज़र्स को उस वक्त प्राप्त होंगे जब उनका गूगल ड्राइव में दिया गया बैकअप कोटा लगभग पूरा होने वाला होगा। यह अलर्ट यूज़र्स को तब दिए जा सकते हैं जब वह अपने व्हाट्सऐप चैट का बैकअप ले रहे होंगे।
इस कथित कोड से संकेत मिलते हैं कि गूगल व्हाट्सऐप बैकअप लेने के लिए यूज़र्स को कुछ स्टोरेज कोटा प्रदान करेगा। यह गूगल ड्राइव पर उपलब्ध मौजूदा 15 जीबी फ्री स्टोरेज से अधिक हो सकता है। बता दें, यह बदलाव मौजूदा स्थिति के विपरित होगा। फिलहाल गूगल ड्राइव पर यूज़र्स को व्हाट्सऐप बैकअप के लिए अनलिमिटिड स्टोरेज प्राप्त होता है।
Gadgets 360 ने इस अपडेट से जु़डी ज्यादा जानकारी के लिए WhatsApp और Google से संपर्क साधा है। जैसे ही जवाब प्राप्त होगा आपको इस खबर के साथ अपडेट कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Google #Drive #पर #WhatsApp #क #बकअप #लन #क #लए #नह #मलग #अनलमटड #सटरज
2022-01-31 11:09:52
[source_url_encoded