कैमोर थानाक्षेत्र अंतर्गत मेहगांव में जिलाबदर का एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खुलेआम घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मेहगांव माइंस कॉलोनी के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है।
.
इधर, कैमोर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मेहगांव निवासी शुभम पिता राजकुमार केवट (28) है। आरोपी के खिलाफ मारपीट, बलवा, चोरी, अवैध शराब, अवैध हथियार, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में दर्ज है। इसके अलावा शुभम के खिलाफ जिलाबदर आदेश भी जारी किया गया है।
कैमोर थाना प्रभारी ने बताया कि शुभम केवट थाने का लिस्टेड गुंडा, बदमाश है जिसके के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में 15 से अधिक मामले दर्ज है। शुभम केवट को वर्ष 2015 में भी जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने पर जेल भेजा गया था। उसके खिलाफ दोबारा भी जिलाबदर का आदेश जारी किया गया है। लेकिन वह जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर मेहगांव क्षेत्र में घूम रहा था। जिस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को पकड़ने में कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे, एएसआई देवचंद भलावी, मथुरा प्रसाद, प्रधान आरक्षक प्रेम पटेल, आरक्षक विनोद, अजीत, विक्रम, अंकुल प्रधान आरक्षक चंद्रभान विश्वकर्मा की भूमिका रही।
#जलबदर #क #आरप #खलआम #घम #रह #थ #कमर #पलस #न #गरफतर #कय #स #जयद #कस #दरज #Katni #News
#जलबदर #क #आरप #खलआम #घम #रह #थ #कमर #पलस #न #गरफतर #कय #स #जयद #कस #दरज #Katni #News
Source link