TCL 115X955 Max QD Mini LED TV की भारत में कीमत 29,99,000 रुपये है। नया TV 14 जनवरी से Reliance Digital, Croma, ऑफलाइन रिटेल स्टोर और Amazon और Flipkart सहित मुख्य ऑनलाइन मार्कटप्लेस पर उपलब्ध होगा। वर्तमान में टीवी प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 75-इंच QLED TV बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
TCL 115X955 Max QD Mini LED TV specifications, features
TCL 115X955 Max QD Mini LED TV में 115-इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें गहरे कंट्रास्ट और बेहतर कलर एक्यूरेसी के लिए 20,000 से अधिक लोकल डिमिंग जोन हैं। Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला टीवी 98% DCI-P3 अल्ट्रा-हाई कलर गैमट प्रदान करता है और बेहतर प्रदर्शन के लिए AiPQ Pro प्रोसेसर से लैस है। TV की AI-पावर्ड प्रोसेसिंग यूनिट बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी देने का दावा करती है।
लेटेस्ट QLED TV में हाई कंट्रास्ट, लो रिटेंशन और बेहतर पिक्चर के लिए HDR5000 nits और TCL की पेटेंट टी-स्क्रीन अल्ट्रा तकनीक है। डॉल्बी विजन आईक्यू और HDR10+ सपोर्ट करने वाले इस मॉडल को TUV ब्लू लाइट और TUV फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन प्राप्त है। इसके अलावा, यह ONKYO 6.2.2 हाई-फाई सिस्टम से भी लैस है।
गेम मास्टर तकनीक से लैस TCL 115X955 Max QD Mini LED TV गेमर्स के लिए 144Hz रिफ्रेश रेट, ALLM 10ms (ऑटो लो लेटेंसी मोड), रीयल-टाइम गेम स्टैट्स के लिए गेम बार और टीयर-फ्री प्लेइंग के लिए फ्री सिंक प्रीमियम प्रो जैसे फीचर्स से लैस आता है। इसमें मौजूद गेम एक्सेलेरेटर हाई पेस वाले एक्शन गेम्स के लिए ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। TV एक साथ कंटेंट देखने के लिए मल्टी-व्यू 2.0 फीचर से लैस आता है। इसमें Apple डिवाइस के साथ स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए होमकिट और एयरप्ले 2 सपोर्ट शामिल है।
Source link
#TCL #न #लनच #कय #115इच #सकरन #सइज #वल #Mini #LED #परबक #करन #वल #क #फर #मलग #75इच #QLED
2025-01-14 13:11:08
[source_url_encoded