मेला में बिकने के लिए कार शोरूम के वर्कशॉप में तैयार खड़ी हैं कार
ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीद पर रोड टैक्स में 50% की छूट का नोटिफिकेशन मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य शासन ने जारी कर दिया है। मंगलवार को भोपाल में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत न
.
पिछले वर्ष यह नोटिफिकेशन 5 जनवरी को ही जारी हो गया था, लेकिन इस बार इसे आने में 10 दिन ज्यादा लग गया। जिसके कारण उन परिवारों में चिंता बढ़ गई थी, जहां शादी के उपहार के रूप में वाहन खरीदने की योजना थी। अब यह रास्ता साफ हो गया है।
परिवहन विभाग के अनुसार, मेले में वाहन खरीद पर छूट का लाभ मिलने में लगभग चार दिन का समय लग सकता है।
मेला में गाड़ियों के स्टॉल पर अब आएगी रौनक।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आश्वासन दिया, जिसके बाद परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर व्यापार मेले में रोड टैक्स पर 50% छूट को लेकर भरोसा दिलाया। इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर ने समय से पहले तैयारी शुरू कर दी थी। छूट का लाभ लेने के लिए लगभग 6,000 लोगों ने अपने वाहन प्री-बुक कराए, जिनमें से 50% से अधिक वाहन शादियों के लिए खरीदे जाने थे। ये शादियां 16 जनवरी से 27 जनवरी के बीच होनी है।
नोटिफिकेशन जारी होने में देरी के कारण इन खरीदारों की चिंता बढ़ गई थी। अब मंगलवार को राज्य शासन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद व्यापारियों और प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को राहत मिली है।
नोटिफिकेशन आया, छूट मिलने में लगेंगे तीन से चार दिन
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब भी छूट मिलने में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है। मंगलवार 14 जनवरी मेला से वाहन खरीदी पर 50 फीसदी रोड टैक्स छूट का नोटिफिकेशन आ गया है। परिवहन विभाग की माने तो तीन से चार दिन का समय अभी भी कार्रवाई में लगेगा। उसके बाद ही वाहनों पर छूट का फायदा गाड़ी खरीदने पर मिल सकेगा।
पिछले साल मकर संक्रांति पर बिके थे 369 वाहन
पिछले साल 5 जनवरी को मेले में वाहन खरीदी पर रोड टैक्स में 50%छूट का नोटिफिकेशन जारी हो गया था। जबकि 12 जनवरी से वाहनों की बिक्री शुरू हो गई थी। पहले दिन 133 चार पहिया जबकि 68 दो पहिया वाहन रजिस्टर्ड हुए थे। वहीं मकर सक्रांति के दिन 220 चार पहिया जबकि 149 दो पहिया वाहनों का सत्यापन मेला स्थित आरटीओ कार्यालय में हुआ था।
#गवलयर #वयपर #मल #म #वहन #खरद #पर #क #छट #रड #टकस #म #छट #क #नटफकशन #जर #वहन #क #ह #चक #ह #परबकग #Gwalior #News
#गवलयर #वयपर #मल #म #वहन #खरद #पर #क #छट #रड #टकस #म #छट #क #नटफकशन #जर #वहन #क #ह #चक #ह #परबकग #Gwalior #News
Source link