राजगढ़ जिले के ब्यावरा-सुठालिया रोड पर मंगलवार दोपहर को बिसौनिया जोड़ के पास तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायाल हो गए।
.
घायलों को तुरंत संजीवनी-108 एम्बुलेंस की मदद से ब्यावरा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों के पैरों में फ्रैक्चर हुआ है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बाइक सवार 5 लोगों को मैजिक ने मारी टक्कर जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भारत लोधा(24) के रूप में हुई है। भारत लसूडलिया लोधा थाना कालीपीठ का निवासी था। हादसे में बाइक पर सवार अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 13 वर्षीय इखलेश, 11 वर्षीय लोकेश, 8 वर्षीय इसू और 20 वर्षीय चंदा लोधा (पति दीपक लोधा) शामिल हैं।
घायलों को तुरंत संजीवनी-108 एम्बुलेंस की मदद से ब्यावरा के निजी अस्पताल ले जाया गया।
फरार वाहन चालक की तलाश जारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को सिविल अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मैजिक वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस अब फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।
हादसे में बाइक सवार 3 बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
#बयवर #म #मजक #क #टककर #स #यवक #क #मत #महलबचच #क #हलत #गभर #एक #बइक #पर #पच #लग #सवर #थ #rajgarh #News
#बयवर #म #मजक #क #टककर #स #यवक #क #मत #महलबचच #क #हलत #गभर #एक #बइक #पर #पच #लग #सवर #थ #rajgarh #News
Source link