0

मकर संक्रांति पर मंदिर जाते वक्त बिजली कर्मी की मौत: 1500 फीट की ऊंचाई पर मठारदेव मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय आया हार्ट अटैक – Betul News

बैतूल के सारणी में स्थित बाबा मठारदेव मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर एक दुखद घटना सामने आई। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में कार्यरत 45 वर्षीय श्याम डोंगरे की मंदिर जाते समय हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।

.

श्याम डोंगरे अपने एक मित्र के साथ मकर संक्रांति के दिन शिखर मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय बांसबेड़ा के पास पहुंचते ही उन्हें अचानक घबराहट महसूस हुई। उनकी हालत बिगड़ती देख मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने तत्काल मदद की और बांस में चादर बांधकर एक अस्थायी स्ट्रेचर बनाया। उन्हें तुरंत मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग के एरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उच्च रक्तचाप की समस्या थी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय रघुवंशी ने बताया कि श्याम डोंगरे को हार्ट अटैक आया था और उनकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो चुकी थी। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक को उच्च रक्तचाप की समस्या थी और वे नियमित रूप से दवाई का सेवन करते थे।

इस घटना के बाद डॉक्टर रघुवंशी ने श्रद्धालुओं को सावधान करते हुए कहा कि जिन लोगों को उच्च रक्तचाप या मधुमेह जैसी बीमारियां हैं, वे मंदिर दर्शन से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श कर लें और उनकी सलाह के अनुसार ही यात्रा करें।

#मकर #सकरत #पर #मदर #जत #वकत #बजल #करम #क #मत #फट #क #ऊचई #पर #मठरदव #मदर #क #सढय #चढत #समय #आय #हरट #अटक #Betul #News
#मकर #सकरत #पर #मदर #जत #वकत #बजल #करम #क #मत #फट #क #ऊचई #पर #मठरदव #मदर #क #सढय #चढत #समय #आय #हरट #अटक #Betul #News

Source link