भाजपा ने दतिया जिले में नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। पार्टी ने रघुवीर शरण कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाया हैं। कुशवाहा पिछले पांच सालों से पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वह इससे पहले दतिया ग्रामीण में मंडल अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं।
.
राजनीतिक अनुभव की बात करें तो रघुवीर शरण दो बार वार्ड क्रमांक-34 से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ चुके है, हालांकि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव हार गए। स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा ने यह नियुक्ति रणनीतिक दृष्टिकोण से की है। कुशवाहा समाज से आने वाले रघुवीर शरण की नियुक्ति से पार्टी इस समुदाय को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। यह नियुक्ति भाजपा की सामाजिक समीकरण को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।
#रघवर #शरण #कशवह #दतय #भजप #जलधयकष #बन #पच #सल #स #परट #म #सकरय #मडल #अधयकष #रह #चक #ह #datia #News
#रघवर #शरण #कशवह #दतय #भजप #जलधयकष #बन #पच #सल #स #परट #म #सकरय #मडल #अधयकष #रह #चक #ह #datia #News
Source link