नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन युद्ध में केरल के रहने वाले एक भारतीय सैनिक की मौत हो गई है। केरल के त्रिशूर के 32 वर्षीय बिनिल बाबू रूस की सेना में भर्ती थे और वह यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे थे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले को रूसी सरकार के समक्ष उठाया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने रूसी सेना में शामिल किए गए देश के अन्य लोगों को भी जल्द छुट्टी देने की अपनी मांग दोहराई है।
यूक्रेन के ड्रोन हमले में हुई मौत
बिनिल बाबू के परिवार ने कहा था कि वह और एक रिश्तेदार ड्रोन हमले में घायल हो गए थे। बाद में उन्हें सूचित किया गया कि बाबू की मृत्यु हो गई है जबकि रिश्तेदार गंभीर चोटों के कारण इलाज करा रहा था।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमें केरल के एक भारतीय नागरिक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में पता चला है, जो स्पष्ट रूप से रूसी सेना में सेवा के लिए भर्ती किया गया था। केरल का एक और भारतीय नागरिक जो रूसी सेना मेंभर्ती किया गया है, घायल हो गया है और मॉस्को के एक अस्पताल में इलाज करा रहा है।
रूसी दूतावास के संपर्क में भारतीय दूतावास
मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जायसवाल ने कहा कि मॉस्को में भारत का दूतावास दोनों परिवारों के संपर्क में है और हर संभव तरीके से उनकी मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को ”जल्दी छुट्टी देने और भारत वापस भेजने” की भी मांग की है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि हम मॉस्को में दूतावास के संपर्क में है और पार्थिव शरीर को भारत लाने का प्रयास कर रहा है। हम केरल के युवक के पार्थिव शरीर को जल्द भारत लाने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Findia-demands-early-return-of-indians-working-with-russian-army-after-kerala-man-death-2025-01-14-1105402
#रस #क #तरफ #स #लड #रह #भरतय #यवक #यकरन #यदध #म #मर #गय #India #Hindi