डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने वीबो पर एक पोस्ट में अपकमिंग Redmi Turbo 4 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। टिप्सटर का कहना है कि डिवाइस मॉडल नंबर S8735 चिपसेट, यानी Snapdragon 8s Elite SoC पर काम करेगा। यदि ऐसा होता है, तो ऐसा हो सकता है कि इस अपकमिंग चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला डिवाइस हो। इसके अलावा, टिप्सटर आगे बताता है कि स्मार्टफोन में 7 संख्या से शुरू होने वाली क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा, जिसका सीधा मतलब है कि फोन 7,000mAh या उससे अधिक क्षमता की बैटरी के साथ आ सकता है।
पिछले कुछ लीक्स को देखा जाए, तो Redmi Turbo 4 Pro को 7500mAh के आसपास की क्षमता वाली बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि Turbo 4 में Redmi ने 6550mAh बैटरी पैक को शामिल किया है. जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
टिप्सटर के मुताबिक, अपकमिंग Redmi स्मार्टफोन में 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। बॉडी ग्लास बैक और मेटल मिडल फ्रेम से लैस हो सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि Redmi Turbo 4 Pro को चीन में अप्रैल में पेश किया जा सकता है। Redmi Turbo 4 को पहले ही Poco X7 Pro के रूप में रीबैज किया जा चुका है और पिछले रीबैज ट्रेंड को देखा जाए, तो ऐसा हो सकता है कि Turbo 4 Pro को Poco F7 के रूप में पेश किया जाए।
Source link
#Redmi #Turbo #Pro #क #सपसफकशनस #हए #लक #मलग #7000mAh #य #उसस #बड #बटर
2025-01-14 15:01:16
[source_url_encoded