0

कॉमिडियन समय रैना ने लॉन्‍च किया India’s Got Latent ऐप, जानें डिटेल

कॉमिडियन समय रैना (Samay Raina Comedian) ने अपने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) के लिए इसी नाम से एक ऐप लॉन्‍च कर दिया है। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो गूगल प्‍ले स्‍टोर ऐप्‍स की लिस्‍ट में सिर्फ एक दिन में समय रैना का ऐप टॉप 50 में आ गया है, जबकि ऐपल के ऐप स्‍टोर पर वह नंबर-1 है। India’s Got Latent के सभी ऐपिसोड ऐप में मौजूद हैं। ऐप के जरिए समय के शो की मेंबरशिप ली जा सकेगी, उनके शो में भाग लिया जा सकेगा, जिसकी शुरुआती कीमत 59 रुपये महीना है। 

ऐप में समय के शो के अलावा कविता और रैप जैसे जॉनर के शोज को भी शामिल किया गया है। इसमें इंडिया का पोएट्री शो, ‘काव्‍य सम्राट’ और यूट्यूबर रोहन करिअप्‍पा का रैप शो भी शामिल होगा। 

समय रैना पहले ओटीटी पर नहीं आना चाहते थे। कहा जाता है कि एक बड़े स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म ने उन्‍हें अपने शो को उनके साथ जोड़ने के लिए कहा था। समय ने कहा था कि कोई और उन्हें यूट्यूब जैसी फ्रीडम नहीं देता। वह यूट्यूब मेंबरशिप के भी फैन हैं, जिसने क्र‍िएटर्स के लिए कमाई का नया रास्‍ता खोला है। रैना ने कहा है कि ऐप पर मौजूद कंटेंट ब्रैंड गाइडलाइंस के मुताबिक नहीं होगा, जिससे कंटेंट क्र‍िएटर्स को ज्‍यादा फ्रीडम मिलेगी। 

India’s Got Latent के अबतक 12 ऐपिसोड्स आए हैं। इनमें कई गेस्‍ट जैसे- सिद्धांत चतुर्वेदी, बादशाह, राखी सावंत, विपुल गोयल, उर्फी जावेद दिखाई दिए हैं। इस शो को यूट्यूब पर जबरदस्‍त लोकप्रियता मिली है और प्रति ऐपिसोड व्‍यूज का एवरेज 25 मिलियन है। रैना के खुद के सब्‍सक्राइबर 6.7 मिलियन के आसपास हैं। उनके शो में कई ब्रैंड्स की ब्रैंडिंग भी नजर आई है। 

India’s Got Latent को खास बनाता है इसका स्‍कोरिंग फॉर्मेट। इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगी, जजों के एक पैनल के सामने अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। फ‍िर भी खुद की परफॉर्मेंस को रेट करते हैं। अगर उनकी रेटिंग जजों की रेटिंग से मैच करती है तो वह शो से होने वाली पूरी आमदनी को जीत लेते हैं। 
 

Source link
#कमडयन #समय #रन #न #लनच #कय #Indias #Latent #ऐप #जन #डटल
2025-01-07 11:44:57
[source_url_encoded