0

एमराल्डो स्कैम में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की खबरें अफवाह: हथकड़ी लगाए हुए पुलिस के साथ जाती हुईं सिंगर की तस्वीरें AI जेनेरेटेड

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर लगातार खबरें आ रही हैं कि पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं। खबरें ये भी आ रही हैं कि एक्ट्रेस को एमराल्डो स्कैम मामले में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि असल में ये सभी खबरें महज अफवाह हैं।

दरअसल वायरल हो रहीं तस्वीरें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के इस्तेमाल से बनाई गई हैं। तस्वीर में नेहा कक्कड़ के हाथों में हथकड़ी लगी दिख रही है, जबकि वो रोती हुई नजर आई हैं। ये एक फेक तस्वीर है, जिसमें महिला के चेहरे में नेहा का चेहरा मोर्फ किया गया है।

नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की खबर एक फर्जी वेबसाइट से शुरू हुई थी। वेबसाइट के सोशल मीडिया पेज पर फर्जी न्यूज लिंक के साथ उनकी गिरफ्तारी की तस्वीर पोस्ट की गई थी। साथ ही लिखा गया था कि सिंगर का करियर अब खत्म हो गया है।

बताते चलें कि नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं। उनका गाना मून कॉलिंग 14 जनवरी को रिलीज किया गया है, जिसमें वो गुर सिंधू के साथ नजर आई हैं। नेहा कक्कड़ ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए गाना रिलीज होने की अनाउंसमेंट की है।

कई सोशल मीडिया यूजर्स का माना है कि गिरफ्तारी की खबरें महज पब्लिसिटी स्टंट हैं, क्योंकि इससे पहले भी अजीबो-गरीब पब्लिसिटी के चलते नेहा कक्कड़ कई बार सुर्खियों बटौर चुकी हैं।

दरअसल, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी के चंद हफ्तों बाद ही खबरें थीं कि नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। हालांकि सुर्खियों में आने के बाद सिंगर ने बताया कि ये उन्होंने अपकमिंग गाने के लिए किया था। गाना रिलीज होने के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की जमकर आलोचना हुई थी।

Source link
#एमरलड #सकम #म #नह #कककड #क #गरफतर #क #खबर #अफवह #हथकड #लगए #हए #पलस #क #सथ #जत #हई #सगर #क #तसवर #जनरटड
2025-01-15 04:27:34
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fnews-of-neha-kakkars-arrest-in-emaldo-scam-is-a-rumour-134296750.html