खरगोन जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना कसरावद रोड पर निमगुल में हुई। पुलिस के अनुसार, ट्राले के ड्राइवर की गलती के कारण यह दुर्घटना हुई।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 12:01:06 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 12:11:05 PM (IST)
HighLights
- खरगोन से 12 किमी दूर कसरावद के निमगुल में दुर्घटना।
- चार लोग हुए घायल, घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।
- ट्राले के ड्राइवर की गलती के कारण हुआ यह सड़क हादसा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खरगोन(Accident in Khargone)। खरगोन जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर कसरावद रोड स्थित निमगुल में चार्टर्ड यात्री बस और ट्राले की टक्कर हो गई। इसमें एक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।
ट्राले के ड्राइवर की गलती के कारण हादसा बताया जा रहा है। वह गलत साइड से वाहन ले आया था। पुलिस के अनुसार बुधवार को सुबह 9 बजे इंदौर जा रही चार्टर्ड बस और ट्राले की टक्कर हो गई।
यह लोग हो गए घायल
इसमें चंद्रसिंह पुत्र भीम सिंह (50) निवासी गौरीधाम खरगोन, अल्ताफ पुत्र छोटे (42) निवासी ऋषि का नगर खरगोन, धर्मेंद्र पुत्र सत्यनारायण लक्ष्मी नगर इंदौर (43), श्याम पुत्र रामेश्वर डाबर (23) निवासी सुरपाला खरगोन घायल हो गए।
जबकि नारायण पुत्र धूलजी खजुरीक(42) निवासी राजगढ़ की मौत हो गई है। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों के मुताबिक ड्राइवर गलत साइड से ट्राला ले आ गया था। इसके चलते टक्कर हो गई।
निमगुल में आए दिन होते हैं हादसे
निमगुल में आए दिन हादसे होते हैं, यहां ब्लैक स्पाट है। इस जगह पर कसरावद की ओर से उतार है। जिससे वाहन असंतुलित हो जाते हैं। इसके अलावा ग्रामीण भी रोड पार करते हैं। इसके चलते दुर्घटनाएं होती है। यहां पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। यहां रोड में सुधार होना चाहिए, संकेतक होना चाहिए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhargone-accident-in-khargone-chartered-bus-and-trolley-collided-one-person-died-and-four-injured-8376580
#Accident #Khargone #खरगन #जल #म #चरटरड #बस #और #टरल #क #टककर #एक #वयकत #क #मत #और #चर #घयल