0

गृह मंत्री अमित शाह को घेरने की कोशिश ! 27 जनवरी को आ रहे राहुल- प्रियंका | Rahul gandhi and Priyanka gandhi coming on 27 January

mp news: आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कई दिनों से गृह मंत्री अमित शाह को घेरने की कोशिश कर रही है, जिसके चलते 27 जनवरी को महू में जय बापू, जय भूमि और जय संविधान सभा होने जा रही है। उसमें राहुल गांधी की मौजूदगी को देखते हुए कांग्रेस संगठन अलर्ट मोड पर है। सभा से पहले दिग्विजय सिंह सहित कई दिग्गज इंदौर में डेरा डालने वाले हैं। भारतीय संविधान के रचयिता डॉ. आंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस का बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

कई बड़े नेता होंगे शामिल

पहले सभा 26 जनवरी को होनी थी, लेकिन अब 27 को होने जा रही है। उसे जय बापू, जय भीम और जय संविधान का नारा दिया गया है। सभा में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा सांसद प्रियंका गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे सहित आला नेता आ रहे हैं। सभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दौरे शुरू कर दिए हैं तो राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी 24 जनवरी से इंदौर में ही रहेंगे।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन

देवास, धार और खरगोन पर फोकस

कांग्रेस ने भीड़ जुटाने के लिए इंदौर के साथ देवास, धार और खरगोन पर फोकस किया है। यहां पर विधानसभा स्तर पर बैठकों के दौर शुरू हो गए हैं, जिसकी जिम्मेदारी जिला इकाइयों को दी गई है तो अब बड़े नेता भी जाएंगे। एक लाख लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है।

सभा में होंगे दो मंच

सभा को लेकर दो मंच बनाए जा रहे हैं। एक मंच में राहुल के साथ राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्षों को भी स्थान दिया जा सकता है। दूसरे मंच पर सांसद, विधायक व जिला अध्यक्षों को जगह दी जाएगी।

महू पर उम्मीद भरी नजर

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने पंचायत स्तर पर बैठक शुरू कर दी है। उन्हें मालूम है कि स्थानीय होने से सबसे ज्यादा संख्या महू से जुटाई जा सकती है। इसके बाद राऊ, देपालपुर और सांवेर में जोर लगाया जाएगा।

Source link
#गह #मतर #अमत #शह #क #घरन #क #कशश #जनवर #क #आ #रह #रहल #परयक #Rahul #gandhi #Priyanka #gandhi #coming #January
https://www.patrika.com/indore-news/rahul-gandhi-and-priyanka-gandhi-coming-on-27-january-19317076