कार्यक्रम क्षत्रिय मराठा समाज मंगल कार्यालय, इंदौर इच्छापुर रोड पर आयोजित किया जाएगा।
बुरहानपुर में 17 जनवरी को मराठा व्यवसाय संघ भारत का 9वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जीजा माता के वंशज शिवाजी राजे जाधव सिंदखेड़राजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
.
अधिवेशन में खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, डेक्कन सेल्स सर्विस के प्रमुख उद्योगपति आरएस पाटिल और जलगांव के प्रमुख उद्योगपति श्रीराम पाटिल सहित देशभर से मराठा समाज के प्रतिष्ठित व्यवसायी शामिल होंगे।
अलग-अलग विषयों पर की जाएगी चर्चा मध्य भारत मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिल महाजन ने बताया कि संगठन 2017 से देशभर में सक्रिय है। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य सभी समाजों के साथ व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देना है। इसमें मराठा समाज के आर्थिक विकास, सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने की प्रक्रिया और युवाओं को रोजगार से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम क्षत्रिय मराठा समाज मंगल कार्यालय, इंदौर इच्छापुर रोड पर आयोजित किया जाएगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fburhanpur%2Fnews%2F9th-national-convention-of-maratha-business-association-in-burhanpur-134297339.html
#मरठ #वयवसय #सघ #क #9व #रषटरय #अधवशन #बरहनपर #म #यवओ #क #रजगर #स #जडन #पर #हग #मथन #जज #मत #क #वशज #हग #मखय #अतथ #Burhanpur #News