बड़वानी पुलिस का सृजन अभियान से बालिकाओं को शिक्षा और सशक्तिकरण से जोड़ने की पहल
बड़वानी पुलिस ने बालिकाओं के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से सृजन अभियान की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के समस्त थाना प्रभारी, राजपत्रित अधिकारी, और पुलिस दीदियां शामिल हुईं।
.
12 से 18 वर्ष की 114 बालिकाएं चिह्नित
अभियान के तहत 12 से 18 वर्ष की ऐसी बालिकाओं को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने किसी कारणवश स्कूल छोड़ दिया है। अब तक 114 बालिकाओं को चिन्हित किया गया है। पुलिस दीदी और सृजन महिला पुलिस टीम इन बालिकाओं के परिवारों से संपर्क कर उन्हें फिर से शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करेंगी।
26 जनवरी परेड के लिए विशेष प्लाटून तैयार होगा
अभियान के अंतर्गत एक प्लाटून तैयार किया जाएगा, जिसमें चिन्हित बालिकाएं 26 जनवरी 2025 की परेड में भाग लेंगी। इन्हें इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, 12 से 20 वर्ष की बालिकाओं को “सृजन बालिका” के रूप में अभियान से जोड़ा जाएगा।
छात्राओं के लिए वॉट्सऐप ग्रुप का गठन
छात्राओं की सहायता के लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया जाएगा, जिससे उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके। महिला पुलिस टीम और पुलिस दीदी हर 15 दिन में बालिकाओं से संवाद करेंगी, जिससे उन्हें हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान, साइबर सेल प्रभारी रितेश खत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
#बड़वन #म #गगल #मट #पर #सजन #अभयन #क #समकष #बठक #सकल #छड #चक #बलकओ #क #शकष #स #जडग #जनवर #क #परड #म #करग #मरच #Barwani #News
#बड़वन #म #गगल #मट #पर #सजन #अभयन #क #समकष #बठक #सकल #छड #चक #बलकओ #क #शकष #स #जडग #जनवर #क #परड #म #करग #मरच #Barwani #News
Source link