0

महू में पतंग उड़ाते हुए तीसरी मंजिल से गिरा युवक, गले की हड्डी टूटी… इलाज के दौरान मौत

महू में पतंग उड़ाते हुए एक युवक तीसरी मंजिल से गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान गौतम विश्वकर्मा (21) के रूप में हुई है, जो पीथमपुर की एक निजी कंपनी में काम करता था।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 02:40:11 PM (IST)

Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 03:05:50 PM (IST)

उमरिया का रहने वाला था युवक गौतम विश्वकर्मा।

HighLights

  1. गंभीर चोटों के कारण उपचार के दौरान मौत।
  2. पीथमपुर की निजी कंपनी में काम करता था।
  3. इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया था उसे।

नईदुनिया प्रतिनिधि, महू। महू तहसील के किशनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक युवक पतंग उड़ाते हुए छत से गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को महू के निजी अस्पताल ले जाया गया वहां से उसे इंदौर रेफर किया गया। इंदौर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार घटना किशनगंज में मंगलवार शाम 6.30 बजे हुई। युवक गौतमपुत्र राजेश विश्वकर्मा (21) निवासी गणेशपुरी कॉलोनी उमरिया अपने दोस्तों के साथ किशनगंज स्थित मकान की तीसरी मंजिल पर पतंग उड़ा रहा था।

सिर में भी आई थी चोट

naidunia_image

पतंग उड़ाते हुए व छत से नीचे गया। जिसके कारण उसके गले की हड्डी टूट गई और सिर में भी चोट आई। उसके गिरते ही साथी दोस्तों ने उसके स्वजनों को सूचना दी और किशनगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे इंदौर रेफर किया गया।

प्राइवेट कंपनी में काम करता था

बुधवार सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर जिला अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा। युवक पीथमपुर की निजी कंपनी में काम करता था।

उज्जैन में भी पतंग उड़ाते समय दो लोगों के छत से गिरने की घटना सामने आई थी। दोनों ही गिरने से घायल हो गए थे। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा हे।

naidunia_image

इधर घायल महिला ने दम तोड़ा

बदनावर में निर्माणाधीन उज्जैन-बदनावर फोरलेन स्थित ग्राम बामनसुता फाटे पर 23 दिसंबर को सड़क हादसे में 35 वर्षीय शारदाबाई पत्नी राधेश्याम खदेड़ा निवासी रुनीजा जिला उज्जैन गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उपचार के दौरान अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 30 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

उसे बदनावर से रतलाम और वहां से अहमदाबाद ले जाया गया था। हादसे में गोविंद पुत्र मांगीलाल नायक निवासी बालोदा कोरन की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हुआ था। मर्ग डायरी आने पर सोमवार को बदनावर पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू की।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fmhow-youth-dies-after-falling-from-third-floor-while-flying-kite-in-mhow-8376648
#मह #म #पतग #उडत #हए #तसर #मजल #स #गर #यवक #गल #क #हडड #टट.. #इलज #क #दरन #मत