0

ICC रैंकिंग- वनडे में बुमराह को एक अंक का नुकसान: हैट्रिक लेने वाले तीक्षणा टॉप-3 पर आए; टेस्ट और टी-20 में बदलाव नहीं

ICC रैंकिंग- वनडे में बुमराह को एक अंक का नुकसान: हैट्रिक लेने वाले तीक्षणा टॉप-3 पर आए; टेस्ट और टी-20 में बदलाव नहीं

दुबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बुमराह ने पिछला वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वह वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच था।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ICC की वनडे रैंकिंग में एक अंक का नुकसान हुआ है। वे 645 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा (663 पॉइंट्स) टॉप-3 में पहुंच गए हैं। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने न्यूजीलैंड में श्रीलंका के लिए लगातार दो वनडे मैचों में कुल सात विकेट लिए।

ICC ने बुधवार को अपनी ताजा रैंकिंग जारी की। इसके अनुसार, टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।

महेश तीक्षणा वनडे के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे हैं।

महेश तीक्षणा वनडे के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे हैं।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ वनडे बल्लेबाजी के टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान के बाबर आजम (795), रोहित शर्मा (765), शुभमन गिल (763) और विराट कोहली (746) की भारतीय तिकड़ी से आगे टॉप पर बने हुए हैं।

बॉलिंग रैंकिंग में राशिद खान 669 पॉइंट्स लेकर टॉप पर बरकरार है। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव टॉप-2 पर कायम हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (635) ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 10.33 की औसत से नौ विकेट लेकर तीन पायदान ऊपर चढ़कर ऑस्ट्रेलियाई एडम जाम्पा के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर्स रैंकिंग में तीक्षणा को 4 स्थान का फायदा महेश तीक्षणा को न्यूजीलैंड में शानदार गेंदबाजी का फायदा ऑलराउंडर रैंकिंग में भी मिला है। वह चार पायदान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के स्टार मोहम्मद नबी (300) जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (290) से आगे शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

टेस्ट-टी-20 रैंकिंग में बदलाव नहीं टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते जारी रैंकिंग में ऋषभ पंत की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी हुई थी। वे 12वीं पोजिशन से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के सिडनी टेस्ट में 40 और 61 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत उनकी रैंकिंग सुधरी थी।

इस लिस्ट में दूसरे भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं, जो नंबर 4 पर बने हुए हैं। यशस्वी ने BGT में एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई थी। बॉलर्स की टॉप-10 रैंकिंग में बुमराह पहले पायदान पर बरकरार हैं।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#ICC #रकग #वनड #म #बमरह #क #एक #अक #क #नकसन #हटरक #लन #वल #तकषण #टप3 #पर #आएटसट #और #ट20 #म #बदलव #नह