430 मैच… जोकोविच ने बनाया महारिकॉर्ड, फेडरर का विश्व कीर्तिमान ध्वस्त
Last Updated:
Novak Djokovic 430th grand slam singles match: नोवाक जोकोविच ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में इतिहास रच दिया है. वह ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम के सिंगल मैचों में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रोजर फेडरर का…और पढ़ें
मेलबर्न. नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मैच में कोर्ट पर उतरते ही इतिहास रच दिया. वह ग्रैंड स्लैम में सर्वाधिक सिंगल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इस दौरान रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं महिलाओं में जापान की नाओमी ओसाका पिछले तीन साल में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचीं. जोकोविच चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 430 मैच खेल चुके हैं जो नया रिकॉर्ड है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में रोजर फेडरर (429) की बराबरी की थी. जोकोविच ने दूसरे दौर में पुर्तगाल के क्वालीफायर जेमी फरिया को 6-1, 6-7 (4), 6-3, 6-2 से हराया. जोकोविच अब ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं में 379 मैच जीत चुके हैं जबकि 51 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट हमारे खेल के मजबूत स्तंभ हैं. इस खेल के इतिहास में वह बहुत मायने रखते हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि आज एक और रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा.’ पुरुष वर्ग में ही तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज़ ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए योशिहितो निशिओका पर 6-0, 6-1, 6-4 से जीत हासिल की. महिला एकल में दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन ओसाका 2022 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचीं.उन्होंने अमेरिकी ओपन की सेमीफाइनलिस्ट करोलिना मुचोवा के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके 1-6, 6-1, 6-3 से जीत हासिल की.
कौन हैं प्रतिका रावल? साइकोलॉजी की स्टूडेंट ने खेली विस्फोटक पारी, भारत ने पहली बार पार किया 400 का आंकड़ा
तलाकशुदा ‘गब्बर’ की कितनी है नेट वर्थ? इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से करते हैं कमाई, दिल्ली में है करोड़ों का घर
ओसाका ने इस तरह से पिछले साल अमेरिकी ओपन में मुचोवा से मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. इस बीच विश्व रैंकिंग में 97वें नंबर की खिलाड़ी लौरा सीगमंड ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक चैंपियन और पिछले साल की उप विजेता झेंग किनवेन को सीधे सेटों में पराजित करके बड़ा उलटफेर किया. झेंग पिछले साल फाइनल में आर्यना सबालेंका से हार गई थी लेकिन इसके बाद उन्होंने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था तथा वह सत्र के अंतिम टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में उपविजेता रही थी.
लेकिन साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में उन्हें 36 वर्षीय सीगमंड से 7-6 (3), 6-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान चेयर अंपायर ने समय बर्बाद करने को लेकर झेंग को चेतावनी भी दी. झेंग ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि आज मेरा दिन नहीं था. मैं महत्वपूर्ण मौकों पर अंक हासिल करने में नाकाम रही. टाइम कंट्रोल को लेकर चेतावनी मिलने से भी मेरी एकाग्रता भंग हुई.’ पिछले दो बार की चैंपियन सबालेंका ने आखिरी पांच गेम जीतकर विश्व में 54वें नंबर की खिलाड़ी जेसिका बौजास मनेइरो को 6-3, 7-5 से हराकर लगातार तीसरा खिताब जीतने की तरफ कदम बढ़ाए. वह इस टूर्नामेंट में लगातार 16 मैच जीत चुकी हैं.
सातवीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला भी तीसरे दौर में पहुंच गई हैं. उन्होंने एलिस मर्टेंस पर 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की. एक अन्य मैच में 14वीं वरीयता प्राप्त 17 वर्षीय मीरा एंड्रीवा ने मोयुका उचिजिमा को 6-4, 3-6, 7-6(8) से हराया.
New Delhi,Delhi
January 15, 2025, 16:45 IST
430 मैच… जोकोविच ने बनाया महारिकॉर्ड, फेडरर का विश्व कीर्तिमान ध्वस्त
[full content]
Source link
#मच.. #जकवच #न #बनय #महरकरड #फडरर #क #वशव #करतमन #धवसत