0

Indore Gold Rate: 15 जनवरी को चांदी के दाम में दिखा उछाल, सोने की रफ्तार पड़ी सुस्त

अमेरिका से आने वाले मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार है। डॉलर में गिरावट के बावजूद बुलियन बाजार में स्थिरता बनी हुई है। भारतीय बाजार में सोने के भाव स्थिर रहे, जबकि चांदी में बढ़ोतरी देखी गई। आगे के महीनों में मुद्रास्फीति में कमी की संभावना जताई जा रही है।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 06:06:26 PM (IST)

Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 06:06:26 PM (IST)

आज सोने के भाव स्थिर रहे।

HighLights

  1. अमेरिका की मुद्रास्फीति आंकड़े बाजार पर असर होगा।
  2. डॉलर में गिरावट से बुलियन की कीमतें स्थिर रही हैं।
  3. चांदी 500 रुपये बढ़कर 91000 रुपये प्रति किलो हुई।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। व्यापारियों को अमेरिका से आने वाले आगे के मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार है। इससे पहले बाजार में लेवाली सुस्त है। इस बीच डॉलर में मामूली गिरावट से बुलियन मजबूती पर टिके हुए हैं।

कामेक्स पर सोना वायदा 2684 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा सुधरकर 30.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे भारतीय बाजार में सोना बुधवार को स्थिर रहा। मंगलवार के बंद भाव पर ही बुधवार को भी सोना 80100 रुपये पर स्थिर रहा।

हालांकि चांदी 500 रुपये बढ़कर 91000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले सत्र में उम्मीद से कम उत्पादक मुद्रास्फीति डेटा से सोने को लाभ हुआ। इससे आगे के लिए कुछ उम्मीदें जगी है। आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति में और कमी आएगी।

इस धारणा ने डॉलर पर दबाव डाला, लेकिन बुलियन की कीमतें अभी भी काफी हद तक सीमित दायरे में रही। अभी सुरक्षित आश्रय की मांग सीमित बनी रही।

naidunia_image

ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने होगी दिशा तय

  • बुधवार को आंकड़े सामने आएंगे, लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद में सोने और चांदी की दिशा निर्धारित होगी। भारतीय बाजारों में सोने में 80000 रुपये के आसपास अच्छी मुनाफावसूली देखी जा रही है। हालांकि चांदी में पिछले कुछ दिनों से अच्छा उठाव है।
  • कामेक्स पर सोना वायदा 2684 डॉलर तक जाने के बाद ऊपर में 2685 डॉलर और नीचे में 2669 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 30.03 डॉलर तक जाने के बाद 30.08 डॉलर और नीचे में 29.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

ये खबर भी पढ़ें- आंख मूंद कर पैसा न लगाएं, फंडामेंटल से दूर गए बाजार में अभी और गिरने की गुंजाइश बाकी

इंदौर के बंद भाव

  • सोना केडबरी रवा नकद में 80100 सोना (आरटीजीएस) 80300 सोना (91.60) 73600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 80100 रुपये पर बंद हुआ था।
  • चांदी चौरसा नकद 91000 चांदी आरटीजीएस 91000 चांदी टंच 91200 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1050 रु. प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 90500 रुपये पर बंद हुई थी।

ये वीडियो भी देखें

Source link
#Indore #Gold #Rate #जनवर #क #चद #क #दम #म #दख #उछल #सन #क #रफतर #पड #ससत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-gold-rate-there-was-a-jump-in-the-price-of-silver-on-january-15-the-speed-of-gold-slowed-down-8376724