0

दिल्ली चुनाव को लेकर लोक निर्माण मंत्री का बड़ा बयान: केजरीवाल झूठे और भ्रष्ट, शराब घोटाले में शामिल; बीजेपी की जीत तय – Jabalpur News

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है क्योंकि जनता केजरीवाल से त्रस्त हो चुकी है।

.

मंत्री राकेश सिंह ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक झूठे व्यक्ति हैं जो जनता के साथ विश्वासघात करते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का चरित्र दोहरा है। चुनाव से पहले वह सहानुभूति पाने के लिए डरे-सहमे व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनका व्यवहार पूरी तरह बदल जाता है।

शराब घोटाले का मुद्दा उठाते हुए मंत्री ने कहा कि केजरीवाल इस घोटाले में शामिल रहे हैं और अदालत ने लंबे समय तक उनकी जमानत याचिका को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए सरकार पर सवाल उठाते हैं।

कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए राकेश सिंह ने कहा कि पार्टी मुख्यालय बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनके अनुसार, जब तक कांग्रेस अपना दिशाहीन और भ्रमित नेतृत्व नहीं बदलेगी, तब तक पार्टी का भला नहीं हो सकता।

#दलल #चनव #क #लकर #लक #नरमण #मतर #क #बड #बयन #कजरवल #झठ #और #भरषट #शरब #घटल #म #शमल #बजप #क #जत #तय #Jabalpur #News
#दलल #चनव #क #लकर #लक #नरमण #मतर #क #बड #बयन #कजरवल #झठ #और #भरषट #शरब #घटल #म #शमल #बजप #क #जत #तय #Jabalpur #News

Source link